दमा के दौरे के दौरान सूजन के कारण वायु-मार्ग संकरा तथा मांस- पेशियों में जकडन आ जाती है । हवा का प्रवाह बंद हो जाने से श्लेष्ण उस संकरे वायु- मार्ग में पैदा हो जाता है। दमा के दौरे से फेफड़ों के बड़े वायु-मार्ग प्रभावित होते हैं जिसे ब्रोची (वायु प्रणाली के दो प्रधान कोष्ठों में से एक ) कहते हैं और फेफड़ों कहते वायु-मार्ग ब्रोंकिओल्स कहा जाता है। दमा का इलाज सूजन की रोकथाम और मांस-पेशियों को आराम देने पर ही केन्द्रित रहता है ।
दमा से सम्बन्धित सूजन का कोई स्पष्ट कारण नहीं है, लेकिन कई पर्यावरण इसे प्रेरित करते हैं । दमा को कई पदार्थ प्रेरित करते हैं, जैसे कुछ पदार्थ शरीर की इम्यून (असंक्राम्य ) व्यवस्था का कारण हैं, कई दमा एलर्जी से प्रेरित होते हैं आमतौर पर एलर्जी पशुओं की रुसी, लार धूल के कण, कीरे, कुछ दवाओं और कुछ खाद्य पदार्थों से भी होती है। दमा की ऊँची सूची मैं सर्दी-फ्लू जैसे वायरल संक्रमण, व्यायाम ,ठंड , खुश्क हवा, सिगरेट का धुआं, लकड़ी का धुआं रंगों की भभक ,रसायनों की तेज भभक, पेड़ों के पोलन और भावनात्मक तनाव भी शामिल है। कई लोगों में जिनमे दमा के गम्भीर लक्षण पाए जाते हैं, दमा का कोई कारण पता नहीं लगता ।
यद्यपि दमा बहुत जल्दी भी विकसित हो सकता है, 5 साल की उम्र से भी पहले, इसके लक्षण किसी भी उम्र में प्रारम्भ हो सकते हैं. यह हालत एक (विरासत ) अनुवंशिक घटक है और पारिवारिक इतिहास से भी एलर्जी आ सकती है। और भी देखें -- अस्थमा या श्वाश रोग |
बचाव के तरीके
अस्थमा या दमा के उपचार में सबसे जरुरी होता है की मरीज हमेशा ये प्रयास करे की वो एलर्जिक या उस प्रकार के पदार्थो से बच कर रहे...जो उसके साँस लेने की प्रक्रिया में बाधक होते है..
इस तरह के पदार्थो या कारको से बचना पहली प्राथमिकता होती है...
साथ ही अगर मरीज किसी प्रकार की मेडिसिन को लेता है तो वो हमेशा उसके साथ होना ही चाहिए ताकि आपतकालीन परिस्थिति में उसकी जान बचाई जा सके...
मरीज एलर्जिक कारको से बचने के लिए मुह पर कपडा या मास्क का प्रयोग कर सकता है....
कोहरे और ठण्ड से बच कर रहे...किसी भी गर्म कमरे से बाहर जाते समय नाक को रुमाल से ढँक कर रखे...
रात को सोते समय सिरहाना थोडा ऊँचा रखे ताकि साँस आसानी से ली जा सके.....
होमियोपेथिक उपचार
होमियोपेथिक उपचार हमेशा मरीज की बीमारी से जुड़े लक्षणों के आधार पर किया जाता है, ये उपचार प्रत्येक व्यक्ति और उम्र,लिंग के आधार पर अलग-अलग हो सकता है..
होमियोपेथी में मुख्य रूप से कई मेडिसिन अस्थमा के उपचार के लिए प्रयोग में ली जाती है जो इस प्रकार है... ब्रायोनिया अल्बा, आर्सेनिक, सीपिया, ड्रोसेरा, एंटीमोनियम टार्ट, ब्लान्ता ओरिएन्तालिस , इत्यादि लेकिन ये मेडिसिन हमेशा किसी होमियोपेथिक विशेषज्ञ के निर्देशन में ही लेनी चाहिए...
-आयुष्मान भव:
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान ,एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|