- फेस बूक आदी पर दी गई चिकित्सा परामर्श या सलाह से साबधान -
मुफ्त की सलाह देने वालों की कमी नहीं -ओर अधिकतर सलाहकार उस बात को स्व्यम भी नहींं मानते।
यह आपके या आपके परिवार के जीवन से खिलवाड हो सकता है।फेस बूक ओर भी अन्य मिडिया पर कई व्यक्ति रोग विषयक सलाह मांगते हेंं, ओर काई बिन मांगे ही चिकित्सा बताया करते हैं।
मित्रो जरा विचार करेंं जिस रोग के लक्षण बता कर आप चिकित्सा पूंछ्ते हेंं,वह रोग हो सकता है, आपको हो ही नहीं। किसी रोग की चिकित्सा केवल दिख रहे लक्षणो के अनुसार नहीं की जा सकती, क्यूंकि कई रोगोंं में एक जेसे लक्षण मिल सकते हैं, जेसे बुखार में भी सिर दर्द होता है ओर भूखे होने या तनाव नीदंं की कमी आदि सेभी ओर सभी की चिकित्सा अलग अलग होगी, जेसे भूखे होने पर होने वाले सिर दर्द की चिकित्सा खाना है, दवा एसिडिटी कर हानी करेगी।
कुछ चिकित्सा मानने पर तात्कालिक लक्षणॉ के अनुसार कुछ कष्ट, हो सकता है दूर हो जाये रोग ठीक नहीं होगा, हो सकता है ओर भी बड जाये।
फिर हमारे समाज में सलाह देने वालोंं की कमी भी नहींं , अधिकतर सलाह देने वाले अधिकांश चिकित्सक भी नहीं होते, ओर वे अक्सर जो सलाह देते हैं जिनसे कभी उन्हे कुछ लाभ हुआ होगा ।
मेरा सभी से निवेदन है, कि रोगोंं की चिकित्सा किसी प्राधिकृत मान्यता प्राप्त चिकित्सक को दिखा कर ही करेंं, आप यह पुंछे कि आपके उस रोग के लिये किस पेथी का चिकित्सक श्रेष्ट होगा। चिकित्सक चयन करते समय उसकी शिक्षा ओर राज्य शासन से अधिकृत होने की जानकारी भी प्राप्त करेंं।
आज के समय शासन ने सभी छोटी बडे ग्राम, शहर मे प्राधिकृत चिकित्सक नियुक्त किये है, अधिक अच्छा है, चिकित्सकोंं की तलाश के लिये उनसे बात करें।
हो सकता है आप आर्थिक समस्या के कारण मिडिया फेसबुक की ओर् आयेंं होंं , तो मित्रो यदि एसा है तो यह चिकित्सा आपको आर्थिक संकट भविष्य में ओर अधिक पेदा कर सक्ती है।
कृपया यादि आप चिकित्सक नहीं हैं, तो किसी को भी सलाह न देंं, ओर रोगी हैं तो सामान्य स्वास्थ्य विषयक रखरखाव को छोडकर रोगोंं का इलाज एसी सलाह पर नहीं करेंं।
हम हमेशा रोगियोंं को प्रत्यक्ष चिकित्सक को दिखा कर ही चिकित्सा लेने के लिये आग्रह करते हैंं।
रोग/ चिकित्सा/ अथवा अन्य जानकारी के लिये लोग इन कर हमारे लेख पडें -https://healthforalldrvyas.blogspot.com/ - Won't the corona grow in unlock?(क्या कोरोना अनलॉक में अधिक नहीं बढेगा?)
- Some symptoms that can tell that you are getting "Obese" now. (कुछ लक्षण जो बता सकते है की, अब आप मोटे होते जा रहे हैं।)
- लगातार बैठकर लंबी यात्रा करने, या बिस्तर पर लगातार आराम करने से, आपका रक्त जम कर हो सकता है और गंभीर बीमारी "त्रिदोषज शिरा गत घनास्त्रता" का कारण? By continuously sitting on a long journey or resting on the bed, your blood may be frozen (clotting) and the cause of serious illness?
- Eating more fat leads to impotence.- Experiments & Results,अधिक वसा सेवन से हो जाती है नपुंसकता- एक शोध परिणाम
- How dangerous it is to walk barefoot on a green grass, sand or soil.कितना खतरनाक है, हरी घास, मिट्टी, या रेत पर नंगे पैर चलना?
- Freedom from the big crisis by examining diseases at the time.समय पर रोगों की जांच बड़े संकट से मुक्ति|
- Careful - From the spray in the toilet. सावधान - शौचालय में उठने वाली फुहार (spray) से!
- मधुमेह से सावधान Beware from diabetes. सावधानआपको मधुमेह {Diabetes} हो रहा ही या होने वाला है,
- What & Why- do not eat, in the rainy season? क्या और क्यों - वर्षा ऋतू में नहीं खाना चाहिए?
- Irregular life invitation to serious diseases? अनियमित जीवन गंभीर रोगों को आमंत्रण ?
Be careful [सावधान].
चिकित्सा सेवा अथवा व्यवसाय?
स्वास्थ है हमारा अधिकार १
हमारा लक्ष्य सामान्य जन से लेकर प्रत्येक विशिष्ट जन को समग्र स्वस्थ्य का लाभ पहुँचाना है| पंचकर्म सहित आयुर्वेद चिकित्सा, स्वास्थय हेतु लाभकारी लेख, इच्छित को स्वास्थ्य प्रशिक्षण, और स्वास्थ्य विषयक जन जागरण करना है| आयुर्वेदिक चिकित्सा – यह आयुर्वेद विज्ञानं के रूप में विश्व की पुरातन चिकित्सा पद्ध्ति है, जो ‘समग्र शरीर’ (अर्थात शरीर, मन और आत्मा) को स्वस्थ्य करती है|
निशुल्क परामर्श
जीवन के चार चरणौ में (आश्रम) में वान-प्रस्थ,ओर सन्यास अंतिम चरण माना गया है, तीसरे चरण की आयु में पहुंचकर वर्तमान परिस्थिती में वान-प्रस्थ का अर्थ वन-गमन न मान कर अपने अभी तक के सम्पुर्ण अनुभवोंं का लाभ अन्य चिकित्सकौं,ओर समाज के अन्य वर्ग को प्रदान करना मान कर, अपने निवास एमआइजी 4/1 प्रगति नगर उज्जैन मप्र पर धर्मार्थ चिकित्सा सेवा प्रारंंभ कर दी गई है। कोई भी रोगी प्रतिदिन सोमवार से शनी वार तक प्रात: 9 से 12 एवंं दोपहर 2 से 6 बजे तक न्युनतम 10/- रु प्रतिदिन टोकन शुल्क (निर्धनों को निशुल्क आवश्यक निशुल्क ओषधि हेतु राशी) का सह्योग कर चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेगा। हमारे द्वारा लिखित ऑषधियांं सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर से क्रय की जा सकेंगी। पंचकर्म आदि आवश्यक प्रक्रिया जो अधिकतम 10% रोगियोंं को आवश्यक होगी वह न्युनतम शुल्क पर उपलब्ध की जा सकेगी। क्रपया चिकित्सा परामर्श के लिये फोन पर आग्रह न करेंं। ।
चिकित्सक सहयोगी बने:- हमारे यहाँ देश भर से रोगी चिकित्सा परामर्श हेतु आते हैं,या परामर्श करते हें, सभी का उज्जैन आना अक्सर धन, समय आदि कारणों से संभव नहीं हो पाता, एसी स्थिति में आप हमारे सहयोगी बन सकते हें| यदि आप पंजीकृत आयुर्वेद स्नातक (न्यूनतम) हें! आप पंचकर्म चिकित्सा में रूचि रखते हैं, ओर प्रारम्भ करना चाह्ते हैं या सीखना चाह्ते हैं, तो सम्पर्क करेंं। आप पंचकर्म केंद्र अथवा पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे अर्श- क्षार सूत्र, रक्त मोक्षण, अग्निकर्म, वमन, विरेचन, बस्ती, या शिरोधारा जैसे विशिष्ट स्नेहनादी माध्यम से चिकित्सा कार्य करते हें, तो आप संपर्क कर सकते हें| सम्पर्क समय- 02 PM to 5 PM, Monday to Saturday- 9425379102/ mail- healthforalldrvyas@gmail.com केवल एलोपेथिक चिकित्सा कार्य करने वाले चिकित्सक सम्पर्क न करें|
स्वास्थ /रोग विषयक प्रश्न यहाँ दर्ज कर सकते हें|
Accor
टाइटल
‘head’.
matter"
matter ."
"हडिंग|matter "