Q- आपसे समय समय पर सलाह लेना चाहता हूँ |
भवदीय,
किसी भी निजी सलाह के लिए (टेलीफोन नं 0734-2519707-04 से 08 PM से या ई मेल- के
माध्यम/ फेसबुक मेसेज/ हैल्थ फॉर आल कोंटेक्ट फार्म पर) पूर्व समय लेकर प्रत्यक्ष मिलकर ही ले सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल/ जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।
2 टिप्पणियां:
प्रणाम, कुछ अर्क शाश्त्र पर भी जानकारी दें। कि यन्त्रों का निर्माण व अर्क निकालने की विधियां आदि। यदि अर्क निकालने के लिए बने हुए यंत्र आते हों, तो उनके बारे में भी जानकारी दें।
स्वामी जी ,
प्राचीन पद्धति से अर्क निकालने के यंत्रादी का वर्णन रस शास्त्र विषयक पुस्तकों में मिलता है। वर्तमान में फार्मास्युटिकल मशीन बनाने वाली कंपनीय बड़े पेमाने पर अर्क बनाने के उपकरण बनती हें। आपको किस स्तर ( प्रतिदिन कितनी मात्रा में) पर बनाना चाहते है, यदि आप बताएं तो में बता सकता हूँ।
एक टिप्पणी भेजें