|
Dr Madhu Sudan Vyas
|
डॉ मधुसूदन व्यास
Dr Madhu Sudan Vyas
B.A.M.S
{बी ऐ एम् एस (इंटिग्रेटेड )}
बेचलर ऑफ़ आयुर्वेद विथ मॉडर्न मेडिसिन एंड सर्जरी
सेवा निवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला उज्जैन |
एवं पूर्व अधीक्षक शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविधालयीन चिकित्सालय उज्जैन म.प्र.इंडिया |
MIG4/1 Pragati Nagar Ujjain MP India
एम्.आई.जी ४/१ प्रगति नगर उज्जैन म.प्र.इंडिया
E Mail-healthforalldrvyas@gmail.com
फोन - 8319556457 / 9425379102,
चिकित्सकीय परामर्श हेतु कृपया फोन का प्रयोग न करे।
शिक्षा(बेसिक) --- गुना जिला गुना म.प्र.(इंडिया)
B A M S
(1973) संस्था शा. अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर इंडिया
(इंदौर विश्वविद्यालय वर्तमान नाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय)
वर्ष १९७४ से १९७८ निजी चिकित्सा सेवा गुना म.प्र.इंडिया में |
१९७८ से लोक सेवा आयोग म. प्र. द्वारा चयनित किया जाकर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर सागर जिले में नियुक्ति ।
|
Dr Madhu Sudan Vyas
Vatsalya Aushdhalya
MIG4/1 Pragati Nagar Ujjain MP India
|
- लगभग पाँच वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्र में सेवा,
- शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन,में स्थानांतरित होकर RMO (वर्ष १९८५ से) /SUPRINTENDENT (अधीक्षक चिकित्सालय-वर्ष १९९०) पद पर लगभग बीस वर्ष कार्यरत, सेवा के अंतिम तीन वर्ष जिला आयुर्वेद अधिकारी /अधीक्षकजिला उज्जैन के प्रशासकीय पद पर कार्य रत रहते हुए शासकीय सेवा से सेवा निवृति प्राप्त की ।
- सेवा के दोरान आयुर्वेद महाविद्यालय में छात्रों का शिक्षण/ चिकित्सालय प्रशाशन /आयुर्वेद चिकित्सा पंचकर्म सहित/का कार्य प्रमुख रूप से किया।
- इस दोरान लगभग चार वर्ष महाविध्यालायींन फार्मेसी में आयुर्वेदिक ओषधियाँ जिनमे लगभग सभी प्रचलित रस, भस्म, वटी, गूगल, अवलेह,पाक और कुछ आसव भी शामिल हें, का निर्माण कर और छात्रों को उसका प्रशिक्षण देने का एक नया रिकार्ड स्थापित किया।
- देश और प्रदेश के बिभिन्न स्थानों से रिओरिएन्टेशन प्रोग्राम्स में प्रशिक्षण हेतु आये चिकित्सा अधिकारियो /वेद्यो /चिकित्सा छात्रों को लगातार कई वर्ष तक प्रशिक्षित करने का कार्य किया ।
इस दोरान मुझे कई (लगभग १००) जिला स्तरीय /प्रदेश स्तरीय /और राष्ट्र स्तरीय , प्रशिक्षण/रिओरिएन्टेशन प्रोग्राम्स,में शामिल होने का अवसर मिला ।
इनमे निम्न उल्लेखनीय हें।(कोर्स/प्रशिक्षण/एवं शिक्षण कार्य| )
1-HOSPITAL ADMINISTRESHAN COURSE FOR MEDICAL SUPERINTENDETS OF ISM&H HOSPITALS (1999)
(From -National Institute of health and family welfare NEW DILHI- Ministry of health govt.of india)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेअलथ एंड फॅमिली वेलफेयर (स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय न्यू दिल्ली ) से १२/०२/१९९९ में "Hospital Administration " का कोर्स पूर्ण किया|
2 -Traning Program on Quality Control of Ayurvedik Siddh & Unani Drugs . (2008)
From Pharmacopoeial Laboratory for Indian Medicin Ghaziabad (India ) (Dept . of AYUSH Ministry of health govt.of india)
केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विभाग के अंतर्गत Pharmacoepial Laboratory For Indian Medicine (Department of AYUSH ) में Quality Control Of Ayurvedic Medicine का प्रशिक्षण प्राप्त|
3 - State Leval Traianing of D.T.T.for ASHA (National Rural Health mission (Phase1/2005, &2/2007 ) From State Institute of Health Management & Communication GwaliorMP
नेशनल रुरल हेअलथ मिशन इंस्टिट्यूट ग्वालियर से स्टेट लेबल DTT (For ASHA) प्रशिक्षण प्राप्त कर उज्जैन जिले की सेकड़ो ग्रामीण महिला कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया | जो आज "आशा" के रूप में कार्य कर रही हें।
वर्ष जून २००८ से जिला आयुर्वेद अधिकारी उज्जैन पद से सेवा निवृत्त|
वर्तमान में निवास पर लाभ हानि रहित "वात्सल्य औषधालय" पर , और जीवन भर प्राप्त अनुभवो के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा, चिकित्सा एवं शिक्षण कार्य,एवं सामाजिक गतिविधयो में संलग्न|
|
मेरे प्रेरक |
|
मेरे आदर्श |
अपने इस सक्रिय जीवन में समाज के साथ भी जुड़ा रहा हूँ। आचार्य श्री राम शर्मा जी (गायत्री परिवार ,शांति कुञ्ज हरिद्वार ) के जीवन और उनके युग निर्माण मिशन से में प्रभावित रहा हूँ। उनके प्रत्यक्ष निज सानिद्य का अवसर मुझे मिला हे। लगभग तीन माह से अधिक मिशन के उदेश्यों को लेकर जन जागरण हेतु दिल्ली, राजस्थान से गुजरात तक के मेहसाना, अहमदाबाद, जिले के कई ग्रामो में (वर्ष १९८४-८५) टोलियों के साथ घूम कर प्रवचन /बोद्धिक शिक्षा का कार्य करने का सोभाग्य भी प्राप्त हुआ इस दोरान मुझे कई व्यक्तित्वों,स्थानों, का दर्शन लाभ भी प्राप्त हुआ।
महात्मा गाँधी ने मेरे जीवन में बहुत प्रभाव डाला है।
मुझे भारतवासी होने पर गर्व है।
मेरे पिता स्व. कवर लाल व्यास एवं माता स्व.श्रीमती राम कुमार बाई व्यास जो गुना में शिक्षक थे, के सामाजिक कार्यो
|
आशीर्वाद सदा हे जिनका |
विशेषकर माताजी के गुना जिले में कई ग्रामो में महिला मंडल बना कर उन्हें आत्मनिर्भर शिक्षित (१९५१ से लगातार कई वर्ष तक) करने के कार्य और गुना में कई विद्यालय भवन बनाने में अति सक्रिय भूमिका(जिनके लिए देश स्तर और प्रदेश स्तर में सम्मान भी प्राप्त हुआ था) ने मुझे सामाजिक कार्य और सेवा की प्रेरणा दी , जिसे में अपने चिकित्सकीय जीवन में उतार कर रोगियों की चिकित्सा सेवा कर पाया हूँ।
आज भी सामाजिक कार्यो के साथ अपने निवास पर हानि लाभ रहित चिकित्सा कार्य कर रहा हूँ।आने वाले सभी वर्ग के रोगियों को चिकित्सा सेवा से लाभान्वित कर रहा हूँ। अपने जीवन के सभी अनुभवों को इस वेव साईट "Health For All " के माध्यम से देने की कोशिश में हूँ।
इसमें कई ऐसी पोस्ट जो अन्य लेखको द्वारा भी हें ,जन हित में शामिल कर रहा हूँ।
विद्यालयों/स्कूलों/सेमिनार्स में नेतिक/स्वास्थगत/चिकित्सकीय अनुभवों पर बोद्धिक,हेतु सदा उपलब्ध हूँ।
इस साईट पर स्वस्थ विषयक जानकारी उपलब्ध हें|
चिकित्सा व्यक्ति विशेष की प्रकृति अनुसार अलग अलग हो सकती हे| अत: चिकित्सा के लिए कुशल वेद्य से परामर्श करें| सभी रिपोर्ट्स के साथ मेरे निवास स्तिथ लाभ -हानी रहित वात्सल्य ओषधालय पर भी
(नाम मात्र टोकन फी,एवं पूर्व समय लेकर) मुझसे प्रत्यक्ष परामर्श/चिकित्सा प्राप्त कर सकते हें|
डॉ मधुसूदन व्यास
वात्सल्य औषधालय
एम्.आई.जी ४/१ प्रगति नगर उज्जैन म.प्र.इंडिया
Dr Madhu Sudan Vyas
Vatsalya Aushdhalya
MIG4/1 Pragati Nagar Ujjain MP India
इस साईट पर स्वस्थ विषयक जानकारीयां उपलब्ध हें|
चिकित्सा व्यक्ति विशेष की प्रकृति अनुसार अलग अलग हो सकती है। अत: चिकित्सा के लिए कुशल वेद्य से परामर्श करें| सभी रिपोर्ट्स के साथ [सन्देश दर्ज करें (गोपनीय)|] मेरे निवास स्तिथ लाभ -हानी रहित वात्सल्य ओषधालय पर भी
(नाम मात्र टोकन फी,एवं पूर्व समय लेकर) मुझसे प्रत्यक्ष परामर्श/चिकित्सा प्राप्त कर सकते हें|
विद्यालयों/स्कूलों/सेमिनार्स में नेतिक/स्वास्थगत/चिकित्सकीय अनुभवों पर बोद्धिक,हेतु सदा निशुक्ल उपलब्ध हूँ।
अधिक जानकारी
E mail
healthforalldrvyas@gmail.com