Hello
Aap mujhe pitta ki koi capsule ya tab bataa sakte he Subah kabhi kabhi kadvi vomit hoti he, Agar aap bataa sako thanks
Deepa Vyas (प्रश्न फेस बुक मेसेज से)
A- सुबह के समय कभी कभी कड़वी उल्टी होना कोई रोग नहीं हें। होता यह है की प्रात: हमारा पेट बिलकुल खाली रहता है। पेस्ट आदि करने ओर गला या जुवान (जीभ) साफ करने में वेगस नर्व इर्रिटेट होने लगती हे इससे पेट का पित्त जो स्वाभाविक रूप से वहाँ रहता है ओर खाने का इंतजार करता है, बाहर आ जाता है। यदि तत्काल थोड़ा सा पानी पी लिया जाए तो शांति मिल जाती है। इसी कारण प्रात: नाश्ता करना आवश्यक होता है।
अधिक जानकारी के लिए -- देखें लिंक --
- दिन चर्या- अर्थात निरोगी रहकर सौ वर्ष जीने की विधि।-- प्रात: भोजन - स्नानादी से निवृत्त होकर प्रात: कालीन भोजन अर्थात नाश्ते का विधान, आयुर्वेदीय दिन चर्या में बताया गया है।
- भोजन की नियम - जिन्हे अपना कर सौ वर्ष जियेँ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|