गर्मी के मोसम में खाली पेट और प्यासे होने से होता है सिरदर्द और लगती है लू!
हमारी दादी नानी कहती है की गरमी और धूप में आने जाने से पहिले कुछ खा लो पानी पीलो फिर जाओ साथ में कुछ प्याज भी रख ले जाओ। तो सिर दर्द नहीं होगा लू भी नहीं लगेगी।
गर्मी में विशेषकर बाहर जाने पर अक्सर सिरदर्द होने लगता है, (घर में रहने पर भी कभी कभी) । एसा शरीर में पानी की कमी के कारण होता है, यदि पर्याप्त पानी पीते रहें, तो तात्कालिक होने वाले सिरदर्द और लू लगने या स्ट्रोक से बचा जा सकता है।
एक भ्रांति है, की प्याज जेब में रखने से लू नहीं लगती। जब तक प्याज को जब तक खाया न जाए तब तक लू से बचा नही जा सकता। प्याज का भी अधिकांश भाग पानी ही होता है, अत: पानी की पूर्ती के लिए अच्छा विकल्प तो है, पर श्रेष्ठ नहीं. पानी के अतिरिक्त नारियल पानी, छाछ, ठंडाई, दही की पतली लस्सी, फलों के रस आदि सामान्य ठंडे ही सर्व श्रेष्ठ होते हें।
यदि उन्हें अधिक ठंडा प्रयोग किया जाए तो हानी भी उसी प्रकार हो सकती है जैसे ठंडे काँच पर गर्म या गर्म काँच पर बर्फ डालने से वह चटक जाता है।
खाली पेट होने पर भी पानी की कमी या डिहाइड्रेशन जल्दी होता है, जबकि पेट भरा होने पर अधिक देर तक रहा जा सकता है।
=======================================================
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल/ जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें