Q- Snoring in Children. बच्चो में खर्राटे की समस्या?
My son is 5 years old. He is healthy but he has the habit of snoring. What is the solution for this problem?-- From: Shyam Deshmukh
Subject: My child
A- Snoring या खर्राटे का कारण जिस प्रकार एक सीटी (विसिल) से जब हवा फूंकते हें तो उसमें लगे अवरोध (गोली आदि) के कारण हवा आवाज करती निकलती है| यदि वह अवरोध हट जाये और हवा सीधी निकालें लगे तो विसिल की आवाज नहीं आयेगी|
बिलकुल इसी तरह से नाक और मुहं से साँस लेते समय किसी भी कारण से यदि रूकावट हो तो आवाज या खर्राटे आते हें|
इस रूकावट के कारण कुछ जन्मजात विकृति या रोग आदि हो सकता है|
आपके पांच साल के बच्चे के रोग का वास्तविक कारण चिकित्सक जाँच करके, कर सकता है|
सामान्य कारण में, नाक में म्यूकस का भरा रहना, और ऊँचे तकिये आदि से गले में रूकावट,कारण न हो तो [जो नाक साफ रख कर या तकिया हटा कर किया जा सकता है] , यदि जन्म जात (पैदायशी) गले, नासिका, तालू, श्वास नली, आदि में कोई दोष नहीं हो (जिनका इलाज कारण अनुसार शल्य चिकित्सा आदि से होता है) तो अन्य कारणों में प्रमुख कारण लगातार जुकाम सर्दी, खांसी आदि बनी रहने से, और टोंसल्स के संक्रमित हो जाने आदि से यदि खर्राटे आते हों तो चिकित्सा करवा कर रोग ठीक होने पर इससे मुक्ति मिल जाएगी|
यदि इनमे से कोई कारण है, तो आप किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से चिकित्सा लेकर समस्या का निदान करें|
आयुर्वेदिक चिकित्सा से भी ठीक किया जा सकता है| अधिक आयु के व्यक्तियों में और भी कई कारन हो सकते हें|
==========================================================
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल/ जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें