मुझे पूरे शरीर से अत्यधिक पसीना आने की समस्या है। इसके उपचार हेतु मैंने होमिओपैथ की दावा ली है। चीनी के दाने के बराबर दो दाने पाँच दिन के अंतराल पर खाने है। प्रथम खुराक दो दिन पहले लिया था। अब ललाट [सर] से अत्यधिक पसीना आ रहा है और सरदर्द भी है। कृपया उपचार बताएं.....
भवदीय,
चितरंजन कुमार |
के बारे में किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श लें। वैसे पसीना आना बुरी बात नहीं है, यह शरीर व स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है,यदि पसीने में बदबू आ रही है तो ठीक नहीं यह समस्या कुछ लोगों को होती है, सभी को नहीं। पसीना सूखने पर त्वचा पर यूरिया व नमक जैसे तत्व रह जाते हैं, ये रोगाणुओं को आकर्षित करते हैं और दुर्गंध का कारण बनते हैं। यदि इन्हें तुरंत न हटाया गया तो ये घमौरियाँ पैदा करते हैं।
इसके प्रमुख कारणों में- बदहजमी रहना, उल्टा-पुल्टा खाना, ज्यादा नमक का प्रयोग करना आदि कुछ भी हो सकते हैं।
उपचार : पेट साफ रखें, सात्विक भोजन करें, पानी अधिक पिएँ तथा दो वक्त स्नान करें।
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें