टूथ पेस्ट हो सकता है बच्चों के पेट दर्द का कारण?
यूं तो पेट का दर्द एक साधारण समस्या है,
लेकिन
टूथपेस्ट इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा उसे निगल तो
नहीं रहा। बाजार में विभिन्न प्रकार के स्वाद और सुगंधयुक्त पेस्ट बिक रहे हैं,
विशेषकर
फ्लोराइड युक्त, वे बच्चे के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकते
हैं। इस कारण बच्चे मुंह धोने के दौरान इसे निगल जाते हैं या चाटते हैं।
हाल ही में जॉन हॉपकिंस चिल्ड्रेन सेंटर ने भी पर्सनल केयर
उत्पादों से बच्चों में एलर्जी के खतरे बढ़ने की भी पुष्टि की है, कि छह
साल से कम उम्र के बच्चों के शरीर में सीधे फ्लोराइड का जाना काफी खतरनाक हो सकता
है। इसके अनुसार, शरीर में अधिक मात्रा में फ्लोराइड पहुंचने से बच्चों में
इंटरमिटेंट एब्डोमिनल क्रेम्प्स (रह-रहकर पेट में दर्द होना) हो सकता है। ओर इसका पता, लेट्रिन की जांच, बाहरी जांच ओर एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जांच से भी नहीं हो पाता है।सभी रिपोर्ट नॉर्मल आ सकतीं हें।
यह है टूथ पेस्ट बनाने वाली कंपनियों के मुनाफे का गणित-
बच्चों में ही नहीं बड़ों में भी यह समस्या मिल सकती हे। टूथ पेस्ट बनाने वाली कंपनीयां पेस्ट की टियुब के मुहॅ को बड़ा बनाती हें इससे उन्हे लाभ यह होता है, की पेस्ट ब्रश पर बहुत अधिक आता है, इससे पेस्ट अधिक खर्च होता है, बिक्री बढ़ जाती है, इससे होता है, निर्माता कंपनियों को अधिक मुनाफा।
वास्तव में बहुत ही कम मात्रा जरूरी होती है। पेस्ट अधिक होने से वह गले में जाकर उल्टी/ उबकाई {उल्टी होना या उल्टी आने जेसा अनुभव} का कारण बन रहा है, तो इसका अर्थ समझें लें, पेस्ट अधिक लिया जा रहा है।
क्या करें ?
बहुत कम मात्र में पेस्ट प्रयोग करें, ध्यान रखें कि वह निगले
नहीं, बच्चो से पेस्ट को दूर रखें उन्हे स्वयं न लेने दें।
यदि निगल लिया है, तो उल्टी करने का प्रयत्न करें। अधिक निगलने पर हॉस्पिटल ले जाएँ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें