Q- मूत्र त्याग करने में जलन होती है।
25 july 2013/12:44
sir mujhe urinary infection rahta he KFT or CTIVP ke bad bhi koi bimari nazar nahi aa rahi he par last 5 year se urine me jalan or backflow jesi problem aa rahi he
भवदीय,
Hemant vyas | vyas.hem@gmail.com
नोट: यह ईमेल http://healthforalldrvyas.blogspot.in पर संपर्क फ़ॉर्म गैजेट के द्वारा भेजा गया था।
A- आपका KFT [किडनी फंगशन टेस्ट] नार्मल हे तो गुर्दे ठीक हें ओर डिहायड्रेशन[पानी की कमी] भी नहीं है।जो मूत्र त्याग में जलन का कारण हो सकता है। CTIVP भी एक प्रकार का एक्स रे हें जिससे किडनी से मूत्राशय तक की जांच की जाती है। वह भी नार्मल है तो पथरी आदि भी सभावित नहीं हें। अथवा रिपोर्ट गलत हें। VDRL टेस्ट हुआ या नहीं? जनरल मूत्र टेस्ट की क्या रिपोर्ट है। अब्ड़ोमिनल सोनोग्राफी जांच हुई या नहीं?
यदि सभी सामान्य हें तो मूत्र में जलन का कारण अधिक मिर्च-मसाले खाने से या अन्य किसी कारण से मूत्र के अम्लीय [एसिडिक] होने से भी जलन होती हें। प्रत्यक्ष चर्चा [काउन्सलिन्ग] के माध्यम कारण का पता लगने के बाद जलन से आराम मिल सकता है। अथवा -
- योग्य चिकित्सक से परामर्श करें अथवा पूर्व समय लेकर हमसे मिलें।
- गोक्षुरादी गुगुलू 2-2 गोली + पुनर्ववादी क्वाथ 25 एम एल के साथ प्रात: सायं लें। 10 दिन लेने के बाद संपर्क करें।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ओर भी देखें---
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें