सर नमस्ते
मुझे डॉ. ने मेरी पुरुस ग्रंथि बड़ी हुई बताई है ४०ग्रम के आसपास बड़ी हुई है पेशाब खुल कर नही आता है मेरी उम्र ६० साल की है किर्पया दबी बताये.
भवदीय,
देवेन्द्र सिंह भदौरिया | dsb11254@gmail.com
नोट: यह ईमेल http://healthforalldrvyas.blog
A- मूत्र के लिए अधिक तरल पदार्थ पीना आवश्यक होता हे। यदि संकर्मण हो तो चिकित्सक को दिखाये। आयुर्वेदिक ओषधियों द्वारा भी यह संक्रमण ठीक किया जा सकता है। साधारण परिस्थिति में निम्न ओषधि लें।
कृष्णगोपाल कालेडा की शिलाजितवादी वटी 1-1 गोली प्रात सायं + शतावरी घृत 10-10 ग्राम शहद ओर मिश्री के साथ एवं भोजन के पूर्व एवं चविकासव २०-२० एमएल पानी मिलाकर भोजन की बाद लें।
डाइबिटिस ओर ह्रदय रोगी लेने से पूर्व अपनी सम्पूर्ण रोग जानकारी आयुर्वेदिक चिकित्सक बताकर ही लें।