डेंगू के रोगी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है अगर...
- दिल की धड़कन 20 बढ़ जाए (नॉर्मल 60-80)।
- ऊपर का ब्लड प्रेशर [बीपी] 20 कम हो जाए (नॉर्मल 100-120)।
- पल्स प्रेशर 20 से कम रह जाए (नॉर्मल 40)।
- प्लेटलेट्स 20 हजार से कम हो जाएं (नॉर्मल 1.5 लाख से 3 लाख)।
- शरीर पर एक इंच एरिया में 20 रैशेज हो जाएं।
- रोगी को 20 मिली फ्लुइड पहले घंटे में प्रति किलो वजन के आधार पर दें, यानी अगर कोई 70 किलो का है, तो उसे एक घंटे में करीब डेढ़ लीटर लिक्विड दें। (आईवी के जरिए या पीने के लिए)।
- चिकित्सक से संपर्क करें ।