Rescue from incurable disease

Rescue from incurable disease
लाइलाज बीमारी से मुक्ति उपाय है - आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा |

Virechana - Panchakarma :- Ayurveda miraculous healing method - for the painful arduous diseases.

विरेचन कर्म - कष्ट साध्य रोगों के लिए आयुर्वेद की चमत्कारिक चिकित्सा  पद्धति !
(आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए विशेष).
Virechana - Panchakarma :- Ayurveda miraculous healing method - for the painful arduous diseases. 
परिभाषा:- गुदा आदि अधो मार्गों से प्रकुपित दोषों को निकलने की प्रक्रिया विरेचन कहलाती है| यह पित्त दोष को निकलने के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा है । विरेचन से केवल अन्त्रों और मलाशय से मल और पित्त दोष ही नहीं निकलते वल्कि सम्पूर्ण शरीर से सूक्ष्म स्त्रोतस एवं स्त्रोतस मल (कोशिकाओं में जमा मल) भी निकल जाता है 
         
तत्र दोषहरणा ……… अधोभागम विरेचन संजनकम. 
उभयम व शरीरमलविरचनात विरेचन संजना लभतेच. के ¼
विरेचनम् पित्तहराणां श्रेष्ठम .... ||  च. सु.  25/40
किस व्यक्ति या रोगी को  विरेचन दिया जा सकता है किसको नहीं?
विरेचन योग्य (Indications):- 
1. ज्वर (Fever), 2. कुष्ट रोग (Skindisorders), 3. प्रमेह (UTI), 4. अर्श (Piles),  5. भगंधर (Fistula in ano)  अर्बुद (Tumour), 7. ग्रंथि (Glands)  8. विसर्प (Eryseplas), 9. पांडू  (Anaemia), 10. उदावर्त (Flatulence), 11. श्वास (Asthama), 12. कास (Cough), 13. कामला (Jaundice), 14. अपस्मार (Epilepsy), 15. उन्माद (Insanity),16. वातरक्त (Gout), 17. उदर रोग जलोदर (Ascitis) ,18.  स्तन्य दोष (Vitiation of Breast Milk), 19.  शिराशुल (Headache), 20. कृमि कोष्ट (Worms infection), 21. अरुचि (Anorexia), 22. श्लीपद (फायलेरिया), 23. योनी दोष
विरचना अयोग्य CONTRA‑INDICATION:
1.   अल्पाग्नी (In poor Appetite), 2. लंघित (Fasting) ,3. जीर्ण रोगी (Indigestion), 4.नवज्वरी (Recent Fever), 5. गुद भ्रंश (Prolapse of rectum) , 6. मद्य अतियोग (Alcoholism), 7.अतिरुक्ष (Over dehydrated), 8.क्रूर कोष्टी (Constipated), 9.अतिक्रश (Weak, Emaciated), 10.गर्भंणी (Pregnant-woman), 11. बाल (Children),12. वृद्ध (Aged person),13. क्षय रोगी (Lung T.B),  14. ह्रदय रोगी (heart diseases) ,15.भयभीत (Fear person), 16. अतिसार पीड़ित (diarrhoea),17.  पिपासित (Thirst), 18.मैथुन प्रसक्त (Interest in coitus),19. अध्ययन प्रसक्त (Interest in studies),20. व्यायाम प्रसक्त (Interest in exercise),21.   चिंता / तनाव प्रसक्त (interest in thinking/ Stress)
विरेचन कर्म प्रक्रिया (VIRECHAN KARMA PROCEDURE)
पूर्व कर्म (Pre Therapeutic measures):-
1.           संभार संग्रह (Collection of material)
2.           आतुर परीक्षा (Examination of patient)
3.           आतुर सिद्धता (Preparation of patient)
4.           ओषधि एवं उनकी मात्रा का चयन  (Selection of Drug and Dose)
संभार संग्रह (Collection of material):-
1.    ओषधि घृत 500 ग्राम से 1 kg  { रोगानुसार)
2.    गो दुग्ध 200 ml स्नेहपान के समय प्रतिदिन
3.    विरेचन द्रव्य (Virechana drug)
a- एरंड तेल (Castor oil) 50 ml
b- इच्छाभेदी रस, निशोथ, आरग्वध, कुटकी, बाल हरीतकी, आदि कोष्ट अदि अनुसार,
c-  अति अतिसार निरोधक (Anti diarrhoeal drugs) संजीवनी, कुटज घन वटी, कर्पूर रस आदि.
d-  दीपन ओषधि (digestive & peptic drugs) :- शंख वटी, हिंग्वाष्टक, शिवाक्षार पाचन चूर्ण, आदि
e- अत्यायिक ओषधि (emergency drugs):- पिच्छा बस्ती द्रव्य,मोचरस, कुटज चूर्ण, मयूर पिच्छ भस्म, आदि
आतुर परीक्षा (Examination of patient)
                                                 1.                   विरेचन योग्य रोगी का चयन. Virchana yogya patient
                                                 2.               रोगी की   दोष, ओषधि, देश, काल, सात्मता अग्नि, सत्व, वायु, बल, की परीक्षा.
                                                 3.                   परिक्षण  Investigations – रोगी की स्थिति जानने निम्न जाँच किये जा सकते हें|
ब्लड सुगर (Blood Sugar, SGOT[1],  Cholesterol, SG PT, SGOT,  Lipid profile,  Blood urea, Urine, Stool exam.   X-ray chest.

5. आतुर सिद्धता (Preparation of patient)
परीक्षण उपरान्त रोगी की अग्नि वृधि पश्चात् सम्यक स्नेहन होने तक लगभग 3 से 7 दिन स्नेह पान कराया जाये, यह रोग स्तिथि और रोगी की प्रकृति, पर निर्भर हैस्नेह द्रव्य घृत, तेल, दूध आदि चयन किया जा सकता है|
स्नेहपान का समय प्रात:  8 am to 10 am. उचित है. स्नेह परतिदिन बढ़ाते हुए करना चाहिए|
जैसे:- प्रथम दिवस I st Day : 150 ml milk + 50 to 100 ml ghrita [केवल घृत भी दिया जा सकता है]
   द्वितीय दिवस 2 nd Day : 150 ml milk + 100 to 150 ml ghrita
   तृतीय दिवस  3 rd Day : 150 ml milk + 150 to 200 ml ghrita
इसी तरह से सम्यक स्नेहन (Saturation) तक बढ़ाते हुए, सात्मता अनुसार जीर्यमान[2] और जीर्ण[3] लक्षणों  मिलने तक स्नेहपान कराया जाये| इसका ज्ञान गुरु कृपा एवं अनुभव से होता है|
रोगी की प्रतिदिन स्नेहपान की तारीख समयऔर मात्रा अंकित करेंस्नेह्पान के बाद शरीर में उत्पन्न होने वाले लक्षणों का समय अंकित करें, प्रतिदिन रोगी के शोच का समयनींद आने का समयपानी पीने की मात्रा की जानकारी दर्ज करें, इससे रोगी की प्रत्येक स्थिथि पर नियंत्रण रखा जा सकेगा, और पूर्ण कर्म ठीक हो सकेगा| सामान्य न होने पर व्यवस्था ठीक करने|
रोगी को निर्देश दें की कभी भी कोई समस्या होने पर घबराएँ नहीं, यदि ज़ी मचलाता है तो एक गिलास गर्म पानी में सोंठ+ नीबू रस मिलाकर पियेंया चिकित्सक से संपर्क करने| प्रतिदिन स्नेहपान के बाद गर्म जल, सोंफ, इलायची रोगी को देने से तात्कालिक अरुचि ठीक हो जाती है|  
   सम्यक स्निग्ध लक्षण मिलने तक रोगी को विरचन के अनुकूल लघु भोजन, दोनों समय, एवं पीने उष्ण जल दिया जाये| रोगी का एक या दोनों समय तिलादी तेल से सर्वांग अभ्यंग और स्वेदन भी करना चाहिए| ताकि दोष कोष्ट में आ जाएँ|
 विरेचन की प्रक्रिया के समय स्नेहपान से संसर्जन कर्म तक रोगी को नहीं करने योग्य (Don’ts)[4] कार्य, और करने योग्य [5] कार्य बताना चाहिए|
विरेचन (प्रधान) कर्म (Therapeutic procedure):-
रोगी के पूर्व कर्म के बाद विरेचन ओषधि प्रात:काल के समय में देना चाहिए| विरेचन से पूर्व रोगी का मनोबल बढाएं, आश्वासन देवें और मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए|
चयनित एवं एक दिन पूर्व संध्या से तैयार विरेचन द्रव्य आश्वस्त कर मंत्रोत्चारण के बाद दिया जाना चाहिए| इससे रोगी का मनोबल और विश्वास बढता है, और प्रक्रिया ठीक होती है|
हमारे विचार से मन्त्र एसा पीडीए जाना चाहिए जो भाषा ज्ञान अनुसार समझ आ जाये, होंदी भाषी क्षेत्रों के लिए हमने यह मन्त्र[6] लिखा है {देखें नीचे नोट (औषधि पान मन्त्र )},  हम इसके साथ प्रक्रिया करवाते हें|    
  विरेचन के लिए ओषधि योग:- सहिताओं में और चिकित्सक विशेष के अनुभवों के आधार पर कई विरेचन योग हो सकते हें, हम निम्न योगों का प्रयोग सफलता पूर्वक कर चुके हें| मात्रा रोगी की आयु, क्षमता और क्रूर कोष्ट (hard bowels), मृदु कोष्ट  (Soft bowel) आदि,  के अनुसार निश्चित की जाना चाहिए| हमने सामान्य मात्रा निम्न दर्ज की है|
                                                                           1.                 निशोथ 20 gm+बाल हरड 20 gm,+ आरग्वध 20 gm,+ कुटकी 20 gm, इन सभी द्रव्यों को 500 gm पानी में एक दिन पूर्व भिगो कर रख दें, प्रात: चतुर्थांश क्वाथ करें, पान के पूर्व 30 ml एरंड तेल मिला कर पान करायें| नोट कुटकी तिक्त कडुवी होती है इसलिए हम कुटकी घनसत्व की 300 mg की गोली पान के समय देतें है, इससे कडुवाहट नहीं होती|
                                                                           2.                 एरंड तैल 30 से 50 ml +इच्छा भेदी रस 250-500 mg, मिलकर दें|
                                                                           3.                 निशोथ चूर्ण 50 gm+ कटुका या सोनामुखी आदि से कोई एक ओषधि 200 ml जल में मिलकर क्वाथ करें ¼ शेष रहे तब इच्छा भेदी रस 250 से 500 mg तक गोली के साथ देवें|
                                                                           4.                 सुकुमार स्त्री/ पुरुष / मृदु कोष्टी के लिए क्वाथ योग बिना इच्छा भेदी रस के दी जान चाहिए|
                                                                           5.                 क्वाथ तेल आदि सुखोष्ण होना चाहिए|    
आतुर निरिक्षण (OBSERVATION OF PATIENT)
विरेचन ओषधि देने के बाद, कुछ संवेदनशील रोगियों को मतली या उल्टी की अनुभूति हो सकती है, एसा तिक्त (कडवे) खराब स्वाद के कारण होता है, अत: सोंफ, लोंग, इलायची,  दी जा सकती है|
रोगी को पूरी तरह आराम करने देना चाहिए।  अधिकतम एक घंटे में मलोत्सर्ग (रेचन Catharsis) रोगी की नाडी (pulse)ह्रदय गति (heart rate), रक्तचाप (Blood pressure)श्वसन दर (respiration rate), एवं मल वेग दर्ज किये जाते रहना चाहिए।     
जब सम्यक विरेचन (proper purgation) के लक्षण (clinical symptoms) दिखने लगें, तब रोगी को पूर्ण विश्राम करने देना चाहिए|
किसी रोग के कारण दस्त लगने (purgation) की तुलना करें तो हम पाएंगे की जहाँ दस्त लगने से कमजोरी पानी की कमी आदि समस्याएं होती हें वहीँ,  सम्यक विरेचन के बाद रोगी स्वस्थ्य अनुभव करने लगता है, समस्याएं हीन योग, या अति योग के कारण हो सकतीं है| एसा भी तब होता है जब की पूर्ण विरेचन प्रक्रिया में समस्या या सिधान्तों की अनदेखी या लापरवाही, परिक्षण और ओषधि आदि निर्णय में कमी-वेशी या भूल हो गई हो|  एसी परिस्थिति में चिकित्सक को धेर्य पूर्वक समस्या समझ कर उसका निवारण कर रोगी को राहत देना चाहिये|
सम्यक विरेचन लक्षण (clinical symptoms of proper purgation):-
A- लेंगिकी (लाक्षणिक Symbolic, according to symptoms)
i- लघुता (Lightness of the body), ii- इन्द्रिय प्रसन्नता (cheerfulness), iii- स्त्रोतों शुद्धी (Feeling clarity in heart) , iv- प्रकुपित दोष निर्हरण (Alleviation of vitiated doshas), v–वातानुलोमन (Passing of flatus), vi- अग्नि वृद्धि (Increase of digestion), vii- मन-इन्द्रिय प्रसन्नता (Feeling happy)|
B- वैगिकी (according to count):- आयुर्वेद के शास्त्रों में इनका उल्लेख है, हमारा भी अनुभव है, की यह गणना सटीक और त्रुटिहीन (impeccable)  है|  
प्रवर शुद्धि  (Best Purification)       
30 वेग 30 Times
मध्यम शुद्धि (Average Purification)          
20 वेग 20 Times
अवर शुद्धि (Lower Purification)        
10 वेग 10 Times.
C- मानिकी (according to weight)  आयुर्वेद संहिता/ शास्त्र उल्लेखित (Ayurveda Code / scripture mentioned),
प्रवर शुद्धि  (Best Purification)
4 प्रस्थ (2600 gm) 
मध्यम शुद्धि (Average Purification)          
3 प्रस्थ (1950 gm) 
अवर शुद्धि (Lower Purification)        
2 प्रस्थ (1300 gm) 
D - आंतिकी  (according to end) -    
प्रवर शुद्धि  (Best Purification)              
कफंताम् विरेचनंविरेचन के अंत में कफ  निकलना  (kapha should be come out at last)|  
मध्यम शुद्धि (Average Purification)
कफ के साथ पित्त का भी होना|
अवर शुद्धि (Lower Purification)
वात-पित्त और कफ तीनो दोषों का पूरी तरह नहीं निकल पाना|
पश्चात कर्म (Post Post Therapeutic measures):-
सम्यक विरेचन के बाद रोगी को शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण विश्राम कराना चाहिए| पीने के लिए सुखोष्ण जल ही देवें, खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जाना चाहिए, सामान्य आहार संसर्जन क्रम के बाद ही दिया जाता है|
संसर्जन क्रम [Dieteticregimen/ Regeneration] :-  यह एक पुनर्निर्माण की प्रक्रिया (Reconstruction process) होती है|
पंचकर्म के बाद व्यक्ति का शरीर एक शिशु के सामान हो जाता है, अब उसे पुन: जिस रूप में ढालना हो ढाला जा सकता है, खाने, पीने, रहने, सहनेआदि समस्त| विशेषकर संसर्जन क्रम के पश्चात् यदि पुन: पूर्व की तरह मिथ्या और अनावश्यक आहार-विहार या मिथ्याहारविहार, शुरू कर दिया जाये तो प्रारम्भ में तो पाचन सम्बन्धी समस्याएं होतीं हें, जो कई नए और पुराने रोगों के प्रकोप का कारण बनती हेंइस प्रकार सुखी निरोगी स्वस्थ्य जीवनकी कोशिश व्यर्थ हो जाती है|  अत: अब व्यक्ति को चाहिए की जीवन भर स्वस्थ्य आहार, आचरण, और विहार (घूमना, व्यायाम, योग, स्वस्थ्य चिंतन, सदाचरण आदि) बनाये रखने का संकल्प ले ले| [पूर्ण लेख देखें:- लिंक -“संसर्जन क्रम” आयुर्वेदीय आहार व्यवस्था - शरीर की एक पुनर्निर्माण या पुनर्जनन की प्रक्रिया है!  ]
प्रवर शुद्धि  (Best Purification) का लाभ :-
वमन विरेचन अदि पंचकर्म से प्रवर शुद्धि  (Best Purification) के पश्चात् रोगी का कोष्ठ एक शिशु के समान हो जाता है, उसकी अग्नि मंद और पाचन क्षमता कम हो जाती है| इसीलिए इस समय यदि संसर्जन क्रम से खाना न दिया जाये तो अनेक समस्याएं और रोग उत्पन्न हो जाते हें| रोग निवारण और स्वस्थता का उद्देश्य भी असफल हो जाता है|
वमन विरेचन के बाद कुछ भी खाने की रोगी की इच्छा भी होती, कभी कभी परिवार के स्नेहीजन भावना वश यदि कुछ खिला-पिला दें तो केवल हानि होती है| अत: सभी को समझाया जाना चाहिए|   
जिस रोगी को प्रवर शुद्धि हो जाती है उसमें निम्न लेंगाकी लक्षण  (according to symptoms) मिलते हें, इनसे जाना जाता है की रोगी की पंचकर्म प्रक्रिया भली-भांति हो गई है|
शरीर लघुँता (हल्का पन लगना)मन की प्रसन्नताशिरो लाघवता (मष्तिष्क में हलकापन)कार्श्य (विरेचन जन्य कमजोरी)दोर्बल्य (दुर्बलता) , काले प्रवृत्ति (मल-मूत्र उचित समय पर होना)स्वयं  अवस्थान  (मल प्रवृत्ति स्वयं बंद होना), ह्रदय शुद्धिपार्श्व शुद्धिइन्द्री शुद्धि अर्थात ह्रदय, सहित सभी स्थानों में स्वस्थता अनुभवकंठ शुद्धि (गला ठीक होना या कडवाहट आदि न होना),  रोग का कम होनाभूख लगना, आदि|
इनमें कुछ का ज्ञान तत्काल बाद, और कुछ का ज्ञान एक संसर्जन कर्म बाद चलता है|
व्यापद (जटिलतायें Complications):-  कभी कभी अयोग अर्थात विरेचन कम होना या अतियोग विरेचन अधिक होने पर कुछ जटिल स्थिति बन जाती है| चिकित्सक को चाहिए की परिस्थिति के मान से उपस्थित समस्या का निवारण करे| देखें क्या हो सकता है? आगामी लेख:- Complications of Virechana-विरेचन के व्यापद
=================




[1] - SGOT: Serum glutamic oxaloacetic transaminase, an enzyme that is normally present in liver and heart cells. SGOT is released into blood when the liver or heart is damaged. ... SGOT is also called aspartate aminotransferase (AST).
[2] - जीर्ण  मान  लक्षण-  सिर में भारीपन,  चक्कर आनालार आनासुस्तीथकान/ या दर्दप्यास लगना            
जलन होना,  बेचनी/ अरुचि ,

[3] -जीर्ण लक्षण- उपरोक्त लक्षणों की समाप्ति - शरीर में हल्का पनगैस पास होनाभूख लगनाप्यास लगनाडकार आना.   

[4] - नहीं करने योग्य (Don’ts) कार्य: -1-अधिक समय बेठना, 2. अधिक समय खड़े रहना, 3.ऊँचे या मोटे तकिये (पिलो) का प्रयोग, 4. अधिक दूरी तक घूमना या चलना, 5- तनाव देने वाली यात्रा,6. मोटर साइकल या पशुओं पर सवारी, 7. दिन में सोन, 8. अधिक या जोर से बोलना, 9. मैथुन या सहवास (coitus), 10. वेगावरोध, (गेसमल मुत्रादी प्राक्रतिक वेग रोकना) ,11. तेज हवा (exposure to breeze) में रहना, 12. ठंडे पदार्थ खाना, 13.     धुआंधूलधूप आदि में रहना, 14. शोकक्रोधकरना, 15. असमय खाना, 16. असंगत (incompatible) खाद्य (खाना) खाना, 17. व्यायाम|

[5] - करने योग्य कार्य Do’s - रोगी प्रक्रिया के दोरान निम्न बातों का पालन करें- 1. पूर्ण चिकित्सा काल (समय) में गरम पानी पीना, 2. ब्रह्मचर्य का पालन (maintain celibacy), 3. चिकित्सक के निर्देश|
[6] - औषधि पान मन्त्र-
मिथ्याहार-विहार सेकुपित पित्तकफवात;  शरणागत हूँ,  आपकी,  करूँ  निवेदन तात!! 
जय अश्वनी द्वय देव जयहर लो मन संतापनव जीवन की प्राप्ति होमिट जाएँ सब ताप!!
जय प्रभु श्री धन्वन्तरीअमृत सहित प्रकाश्यकर दो  अमृत द्रव्य कोहोवे  कष्ट  विनाश!!
ओषधि  के  इस  पान सेनष्ट होयें सब रोगकाया कंचन सी मिलेपा लूँ  जीवन भोग!!
 “धन्वन्तरी देव: नम:”  “स्वाहा”!
समस्त चिकित्सकीय सलाह, रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान (शिक्षण) उद्देश्य से है| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें| इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।
आज की बात (29) आनुवंशिक(autosomal) रोग (10) आपके प्रश्नो पर हमारे उत्तर (61) कान के रोग (1) खान-पान (69) ज्वर सर्दी जुकाम खांसी (22) डायबीटीज (17) दन्त रोग (8) पाइल्स- बवासीर या अर्श (4) बच्चौ के रोग (5) मोटापा (24) विविध रोग (52) विशेष लेख (107) समाचार (4) सेक्स समस्या (11) सौंदर्य (19) स्त्रियॉं के रोग (6) स्वयं बनाये (14) हृदय रोग (4) Anal diseases गुदरोग (2) Asthma/अस्‍थमा या श्वाश रोग (4) Basti - the Panchakarma (8) Be careful [सावधान]. (19) Cancer (4) Common Problems (6) COVID 19 (1) Diabetes मधुमेह (4) Exclusive Articles (विशेष लेख) (22) Experiment and results (6) Eye (7) Fitness (9) Gastric/उदर के रोग (27) Herbal medicinal plants/जडीबुटी (32) Infectious diseaseसंक्रामक रोग (13) Infertility बांझपन/नपुंसकता (11) Know About (11) Mental illness (2) MIT (1) Obesity (4) Panch Karm आयुर्वेद पंचकर्म (61) Publication (3) Q & A (10) Season Conception/ऋतु -चर्या (20) Sex problems (1) skin/त्वचा (26) Small Tips/छोटी छोटी बाते (71) Urinary-Diseas/मूत्र रोग (12) Vat-Rog-अर्थराइटिस आदि (24) video's (2) Vitamins विटामिन्स (1)

चिकित्सा सेवा अथवा व्यवसाय?

स्वास्थ है हमारा अधिकार १

हमारा लक्ष्य सामान्य जन से लेकर प्रत्येक विशिष्ट जन को समग्र स्वस्थ्य का लाभ पहुँचाना है| पंचकर्म सहित आयुर्वेद चिकित्सा, स्वास्थय हेतु लाभकारी लेख, इच्छित को स्वास्थ्य प्रशिक्षण, और स्वास्थ्य विषयक जन जागरण करना है| आयुर्वेदिक चिकित्सा – यह आयुर्वेद विज्ञानं के रूप में विश्व की पुरातन चिकित्सा पद्ध्ति है, जो ‘समग्र शरीर’ (अर्थात शरीर, मन और आत्मा) को स्वस्थ्य करती है|

निशुल्क परामर्श

जीवन के चार चरणौ में (आश्रम) में वान-प्रस्थ,ओर सन्यास अंतिम चरण माना गया है, तीसरे चरण की आयु में पहुंचकर वर्तमान परिस्थिती में वान-प्रस्थ का अर्थ वन-गमन न मान कर अपने अभी तक के सम्पुर्ण अनुभवोंं का लाभ अन्य चिकित्सकौं,ओर समाज के अन्य वर्ग को प्रदान करना मान कर, अपने निवास एमआइजी 4/1 प्रगति नगर उज्जैन मप्र पर धर्मार्थ चिकित्सा सेवा प्रारंंभ कर दी गई है। कोई भी रोगी प्रतिदिन सोमवार से शनी वार तक प्रात: 9 से 12 एवंं दोपहर 2 से 6 बजे तक न्युनतम 10/- रु प्रतिदिन टोकन शुल्क (निर्धनों को निशुल्क आवश्यक निशुल्क ओषधि हेतु राशी) का सह्योग कर चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेगा। हमारे द्वारा लिखित ऑषधियांं सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर से क्रय की जा सकेंगी। पंचकर्म आदि आवश्यक प्रक्रिया जो अधिकतम 10% रोगियोंं को आवश्यक होगी वह न्युनतम शुल्क पर उपलब्ध की जा सकेगी। क्रपया चिकित्सा परामर्श के लिये फोन पर आग्रह न करेंं। ।

चिकित्सक सहयोगी बने:
- हमारे यहाँ देश भर से रोगी चिकित्सा परामर्श हेतु आते हैं,या परामर्श करते हें, सभी का उज्जैन आना अक्सर धन, समय आदि कारणों से संभव नहीं हो पाता, एसी स्थिति में आप हमारे सहयोगी बन सकते हें| यदि आप पंजीकृत आयुर्वेद स्नातक (न्यूनतम) हें! आप पंचकर्म चिकित्सा में रूचि रखते हैं, ओर प्रारम्भ करना चाह्ते हैं या सीखना चाह्ते हैं, तो सम्पर्क करेंं। आप पंचकर्म केंद्र अथवा पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे अर्श- क्षार सूत्र, रक्त मोक्षण, अग्निकर्म, वमन, विरेचन, बस्ती, या शिरोधारा जैसे विशिष्ट स्नेहनादी माध्यम से चिकित्सा कार्य करते हें, तो आप संपर्क कर सकते हें| सम्पर्क समय- 02 PM to 5 PM, Monday to Saturday- 9425379102/ mail- healthforalldrvyas@gmail.com केवल एलोपेथिक चिकित्सा कार्य करने वाले चिकित्सक सम्पर्क न करें|

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

स्वास्थ /रोग विषयक प्रश्न यहाँ दर्ज कर सकते हें|

Accor

टाइटल

‘head’
.
matter
"
"head-
matter .
"
"हडिंग|
matter "