Rescue from incurable disease

Rescue from incurable disease
लाइलाज बीमारी से मुक्ति उपाय है - आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा |

Thalapothichil (Shiro Lep) For Mental illness. मानसिक रोगों के लिए थालापोथिचिल (शिरो लेप).

शिरो लेप या Thalapothichil केरलीय थालापोथिचिल 
रक्त चाप, अनिद्रा, नींद कम आना, चिंता, अवसाद, मिर्गी, माइग्रेन, सहित बाल पकना, झड़ना, सिर पर रुसी, के लिए एक आसान और परीक्षित चिकित्सा! - आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए विशेष लेख| 
शिरोलेप या मलयालम में थालापोथिचिल आयुर्वेद की एक विशेष चिकित्सा प्रक्रिया है, यह स्नेहन के अंतर्गत शामिल है, इसमें ओषधि युक्त लेप को सिर पर लगाया जाता है, फिर कमल पत्र को सिर पर बांधकर मध्य में एक छेद करते हें यहाँ से ओषधिय तेल डालते हें| मानसिक रोगों के लिए यह बहुत उपयोगी है|  मूलतः शिरोलेप से मष्तिष्क की तरावट और शांति मिलती है| 
प्रक्रिया Process:- 

रोगी व्यक्ति को एक आराम देह स्थिति में बैठाया जाता है, फिर विशिष्ट औषधीय तेल के साथ सिर की सोम्य  मालिश की जाती है|  रोगी की स्थिति का आकलन करने के बाद  ओषधियों का ताजा पेस्ट जो छाछ {Buttermilk} के साथ पका कर तैयार होता है, को सिर पर लगभग 0.5 से 1 सेंटीमीटर की मोटाई की एक परत में लगाया जाता है, इसमें सिर के मध्य भाग रिक्त छोड़ते हैं, इसमें ही ओषधिय तेल भरना होता है|
सिर पर केतन या कमल के पत्ते (plantain or lotus leaf) ढक दिया जाता है और माथे से एक नाडी द्वारा बांध दिया जाता है जिससे तेल या लेप स्थिर रहे| मध्य भाग में केंची से पत्ते में छेद करते हें, इस छेद से सुखोष्ण औषधीय तेल इस रिक्त स्थान में भरा जाता है,  प्रक्रिया के अंत में पेस्ट निकाल कर फिर सिर की सोम्य मालिश (gentle head massage) की जाती है|
उपचार की अवधि: 30 मिनट से 45 मिनट तक  रोगी की स्थिति के आधार पर।
लाभ Benefit :-
Ø     पित्त दोष की उग्रता और असंतुलन को ठीक करता है|  Corrects imbalance of pitta Dosha.
Ø     मष्तिष्क और मन की शांति और आराम मिलता है, शरीर पर सुखदायक प्रभाव पड़ता है|
Ø      Relaxes and calms down the mind; has a soothing effect on the body.
Ø     तंत्रिका तंत्र को स्थिर करता है| Stabilizes the nervous system.
Ø     मर्म (महत्वपूर्ण क्षेत्रों) अंक सक्रिय करता है|  Activates the Marma (vital areas) points.
Ø     तनाव, तनाव, सिर के भारीपन से राहत मिलती है| Relieves stress, tension, heaviness of the head.
Ø     अच्छी शांत नींद आती है|  Improves quality of sleep.
Ø     बाल की चमक बडती है, और शुष्कता कम होती है|
Ø      Improves lustre and smoothness of hair.
Ø     स्मरण शक्ति (स्मृति) में सुधार होता है| Improves memory.
Ø     सिर और गर्दन क्षेत्र को पोषण देकर आराम देता है और नवीनीकरण करता है।  Relaxes, rejuvenates and nourishes the head and neck region.
शिरोलेप या थालापोथिचिल प्रयोग:-
                  Å                        अनिद्रा और नींद विकार. Insomnia and sleep disorders.
                  Å                        उच्च रक्तचाप ,Hypertension.
                  Å                        सिरदर्द जैसे गंभीर सिरदर्द.Chronic headaches like migraines.
                  Å                        शरीर जलन और सनसनाहट, Burning sensation of the body.
                  Å                        शिर की त्वचा के रोग, जैसे रूसी, बाल झड़ना, त्वक्शोथ आदि,Certain skin diseases of scalp like dermatitis of scalp, dandruff, hair loss.
                  Å                        समय से पूर्व बालों का पकना सफ़ेद होना, Premature graying of hair.
                  Å                        कुछ प्रकार की पागलपन, Certain types of Insanity.
                  Å                        मिरगी ,Epilepsy.
                  Å                        पुरानी वायुविवर शोथ(साइनोसाइटिस), Chronic sinusitis.
                  Å                        चिंता, अवसाद, Anxiety, depression.

                  Å                        मानसिक मंदता के कुछ चरणों,Some stages of mental retardation.

---------------Link Click to See Latest 10 Articles.-------------
समस्त चिकित्सकीय सलाह, रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान (शिक्षण) उद्देश्य से है| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें| इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।
आज की बात (29) आनुवंशिक(autosomal) रोग (10) आपके प्रश्नो पर हमारे उत्तर (61) कान के रोग (1) खान-पान (69) ज्वर सर्दी जुकाम खांसी (22) डायबीटीज (17) दन्त रोग (8) पाइल्स- बवासीर या अर्श (4) बच्चौ के रोग (5) मोटापा (24) विविध रोग (52) विशेष लेख (107) समाचार (4) सेक्स समस्या (11) सौंदर्य (19) स्त्रियॉं के रोग (6) स्वयं बनाये (14) हृदय रोग (4) Anal diseases गुदरोग (2) Asthma/अस्‍थमा या श्वाश रोग (4) Basti - the Panchakarma (8) Be careful [सावधान]. (19) Cancer (4) Common Problems (6) COVID 19 (1) Diabetes मधुमेह (4) Exclusive Articles (विशेष लेख) (22) Experiment and results (6) Eye (7) Fitness (9) Gastric/उदर के रोग (27) Herbal medicinal plants/जडीबुटी (32) Infectious diseaseसंक्रामक रोग (13) Infertility बांझपन/नपुंसकता (11) Know About (11) Mental illness (2) MIT (1) Obesity (4) Panch Karm आयुर्वेद पंचकर्म (61) Publication (3) Q & A (10) Season Conception/ऋतु -चर्या (20) Sex problems (1) skin/त्वचा (26) Small Tips/छोटी छोटी बाते (71) Urinary-Diseas/मूत्र रोग (12) Vat-Rog-अर्थराइटिस आदि (24) video's (2) Vitamins विटामिन्स (1)

चिकित्सा सेवा अथवा व्यवसाय?

स्वास्थ है हमारा अधिकार १

हमारा लक्ष्य सामान्य जन से लेकर प्रत्येक विशिष्ट जन को समग्र स्वस्थ्य का लाभ पहुँचाना है| पंचकर्म सहित आयुर्वेद चिकित्सा, स्वास्थय हेतु लाभकारी लेख, इच्छित को स्वास्थ्य प्रशिक्षण, और स्वास्थ्य विषयक जन जागरण करना है| आयुर्वेदिक चिकित्सा – यह आयुर्वेद विज्ञानं के रूप में विश्व की पुरातन चिकित्सा पद्ध्ति है, जो ‘समग्र शरीर’ (अर्थात शरीर, मन और आत्मा) को स्वस्थ्य करती है|

निशुल्क परामर्श

जीवन के चार चरणौ में (आश्रम) में वान-प्रस्थ,ओर सन्यास अंतिम चरण माना गया है, तीसरे चरण की आयु में पहुंचकर वर्तमान परिस्थिती में वान-प्रस्थ का अर्थ वन-गमन न मान कर अपने अभी तक के सम्पुर्ण अनुभवोंं का लाभ अन्य चिकित्सकौं,ओर समाज के अन्य वर्ग को प्रदान करना मान कर, अपने निवास एमआइजी 4/1 प्रगति नगर उज्जैन मप्र पर धर्मार्थ चिकित्सा सेवा प्रारंंभ कर दी गई है। कोई भी रोगी प्रतिदिन सोमवार से शनी वार तक प्रात: 9 से 12 एवंं दोपहर 2 से 6 बजे तक न्युनतम 10/- रु प्रतिदिन टोकन शुल्क (निर्धनों को निशुल्क आवश्यक निशुल्क ओषधि हेतु राशी) का सह्योग कर चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेगा। हमारे द्वारा लिखित ऑषधियांं सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर से क्रय की जा सकेंगी। पंचकर्म आदि आवश्यक प्रक्रिया जो अधिकतम 10% रोगियोंं को आवश्यक होगी वह न्युनतम शुल्क पर उपलब्ध की जा सकेगी। क्रपया चिकित्सा परामर्श के लिये फोन पर आग्रह न करेंं। ।

चिकित्सक सहयोगी बने:
- हमारे यहाँ देश भर से रोगी चिकित्सा परामर्श हेतु आते हैं,या परामर्श करते हें, सभी का उज्जैन आना अक्सर धन, समय आदि कारणों से संभव नहीं हो पाता, एसी स्थिति में आप हमारे सहयोगी बन सकते हें| यदि आप पंजीकृत आयुर्वेद स्नातक (न्यूनतम) हें! आप पंचकर्म चिकित्सा में रूचि रखते हैं, ओर प्रारम्भ करना चाह्ते हैं या सीखना चाह्ते हैं, तो सम्पर्क करेंं। आप पंचकर्म केंद्र अथवा पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे अर्श- क्षार सूत्र, रक्त मोक्षण, अग्निकर्म, वमन, विरेचन, बस्ती, या शिरोधारा जैसे विशिष्ट स्नेहनादी माध्यम से चिकित्सा कार्य करते हें, तो आप संपर्क कर सकते हें| सम्पर्क समय- 02 PM to 5 PM, Monday to Saturday- 9425379102/ mail- healthforalldrvyas@gmail.com केवल एलोपेथिक चिकित्सा कार्य करने वाले चिकित्सक सम्पर्क न करें|

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

स्वास्थ /रोग विषयक प्रश्न यहाँ दर्ज कर सकते हें|

Accor

टाइटल

‘head’
.
matter
"
"head-
matter .
"
"हडिंग|
matter "