- बुखार
- वज़न घटना
- सांस लेने में तकलीफ
- त्वचा पर लाल चकत्ते तथा खुजली होना
- यह लक्षण किसी और बीमारी के भी प्रतीक हो सकते हैं।
रोकथाम
- अर्थराइटिस आपके जोड़, आंतरिक अंग और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है । कुछ चीजें आपको नुकसान से बचा सकती हैं और इनसे आप अच्छा भी महसूस करेंगे ।
- अपना वजन कम रखें ।
- ज्यादा वजन से आपके घुटने तथा कूल्हों को नुकसान होता है।
- कसरत तथा जोड़ों को हिलाने से आपको मदद मिलेगी । जोड़ों को हिलाने में डाक्टर या नर्स भी आपकी मदद कर सकते हैं । ऐसा करने से चलने फिरने से भी मदद मिलती है ।
- अपनी दवा समय समय पर लेते रहें । इनसे दर्द और अकड़न में राहत मिलेगी।
- सुबह गरम पानी से नहाऐं।
- आयुर्वेदिक पंचकर्म विशेषज्ञ से मिलकर उचित परामर्श प्राप्त करे |
आयुर्वेद चिकित्सा से यह ठीक हो जाता हे |
- पंचकर्म से स्वास्थ लाभ: पंचकर्मा थेरेपी
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान ,एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें |.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें