गुलाबी ठण्ड की दस्तक के साथ ही शीत ऋतू में काफी तरफ के खाद्य पदार्थ की आवक शुरू हो जाती है इनमे सबसे प्रमुख रूप से सभी जगह पाए जाने वाली चीज़ है पिंड खजूर...
पिंड खजूर रोचक और भूख मिटने वाला तो होता ही हे ,साथ ही आयुर्वेदिक द्रष्ठी कोण से यह पोष्टिक मोटा करने वाला,कामोद्दीपक, कफ़ निकलने वाला ,और विष हर हे| यूनानी मत से यह गुर्दा,और मूत्र विसर्जन संस्थान को मजबूत करता हे|छाती और फेपड़े की तकलीफें दूर करता हे| इसका सुखा फल खारक,शांति दायक, पेट साफ करने वाला, खांसी श्वास में लाभकारी,होता हे अधिक सेवन से मसूड़े फूल सकते हें | इसलिए अधिक नहीं खाना चाहिए|
-आयुष्मान भव |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें