- मधुमेह जैसी आजीवन रहने वाली बीमारी की चिकित्सा संभव नहीं है, लेकिन इसे नियंत्रित किया जाना आसान है। गौरतलब है कि मधुमेह या चीनी की बीमारी को मधुमेह रोगी स्वंय अपनी देखभाल करके कंट्रोल कर सकते हैं। विशेष भोजन या हल्का भोजन लेकर मधुमेह आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन इसमें ध्यान रखने वाली बात होती है कि मधुमेह रोगियों का खाना कैसा हो। आइए जानें मधुमेह रोगियों को खाने में क्या चीज लेनी चाहिए और क्या नहीं।
- मधुमेह रोगियों को घुलनशील फाइबर युक्त आहार लेना चाहिए।
- विशेष भोजन के रूप में मधुमेह रोगी जल्दी पचने वाला आहार ले सकते हैं।
- मधुमेह रोगी को खाने में हल्दी का सेवन किसी न किसी रूप में ज़रूर करना चाहिए।
- मधुमेह रोगियों को काब्रोहाइड्रेट के रूप में मोटा अनाज, भूरे चावल, प्रोटीन युक्त पदार्थ, मांस इत्यादि लेना चाहिए।
- हल्के आहार में मधुमेह रोगी को अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, टोंड दूध इत्यादि लेना फायदेमंद होता है।
- मधुमेह में संतुलित आहार के साथ-साथ कैलोरी, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट इत्यादि भी भरपूर मात्रा में लेना चाहिए।
- तरल पदार्थों को बनाते समय उसमें शुगर फ्री खाद्य पदार्थ का ही इस्तेमाल करें जैसे टमाटर की चटनी इत्यादि में शुगर न डालें।
- अंगूर, जामुन,सेब इत्यादि फलों से भी मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।
- कम शुगर वाले खाद्य पदार्थ लें जिसमें कम वसा वाले खाने को प्राथमिकता दें।
- दूध वाली चाय के बजाय ग्रीन टी, लेमन टी, हर्बलटी इत्यादि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
- सलाद में हरी सब्जियां की सलाद बना सकते हैं।
- आप घर की बनी टमाटर की चटनी, सूप और टमाटर ले सकते हैं।
- खीरा प्याज, नींबू और सामान्य मिर्च मसालों का ही प्रयोग करें।
- करेला, मेथी दाना का सेवन करें।
- अधिक समय तक भूखे ना रहें और थोड़े-थोड़े समय में कुछ न कुछ खाते रहें।
- खाना बनाते समय सरसों का तेल, मूंगफली,सोयाबीन,सूर्यमुखी के तेल का इस्तेमाल करें ये आपको मधुमेह नियंत्रित करने में बहुत मदद करेगा।
- स्ट्राबेरी, तरबूज़, पपीता, बेर जैसे फल आदि जल्दी पच जाते हैं इसलिए वो आंत में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। काजू, बादाम और ड्राईफ्रूट्स खाने से भी मधुमेह को बढ़ने से रोका जा सकता है।
- मधुमेह के मरीज साबुत दाल ,सलाद ,कच्चे मीठे खट्टे फलों के साथ-साथ विटामिन सी, ई कुछ खनिज इत्यादि पौष्टिक आहार को अपने भोजन में शामिल कर मधुमेह को कम कर सकते हैं।
- चीनी
- नमक
- गुड़
- देसी घी
- फुलक्रीम दूध
- घी में तले परांठें
- आइस्क्रीम
- मांस
- अंडा
- धूम्रपान व मदिरापान
- डायबिटीज के रोगी को आहार में जड़ एवं कंद, मिठाइयाँ, चॉकलेट, तला हुआ भोजन, सूखे मेवे, केला, चीकू, सीताफल इत्यादि चीजों को खाने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं मधुमेह नियंत्रित करने के लिए डॉक्टर के निर्देशानुसार ही कैलोरीज लेनी चाहिए।
वे खाद्य पदार्थ जो रक्त में शुगर का स्तर बढ़ाते हैं
By Himanshu Yajurvedi
और भी अधिक हे - Diabetes मधुमेह
- तनाव-नीद-और मधुमेह(डायबिटीज): तनाव से नीद या नीद से तनाव होगा तो होगी "डायबिटीज" वेसे
- मधुमेह के मरीजों को खानपान: मधुमेह के मरीजों को खानपान का खास ध्यान रखना पड़ता है।
- मधुमेह रोगियों का खाना कैसा हो?: मधुमेह की चिकित्सा संभव नहीं इसे नियंत्रित किया जाना आसान
- मधुमेह यानी डायबिटीज से बचे: त्यौहार जरुर मनायें पर -- डायबिटीज से बचकर रोगी ही न
- क्या आप जानते हें, की मोटापा बढाने या डाईविटिज"के लिए जिम्मेदार यह"अधिक भूख" क्यों लगती
- कम कैलोरी वाली डाइट से डायबीटीज की छुट्टी: एक रिसर्च के मुताबिक, अगर दो महीने तक
- डायबिटीज़ (मधुमेह) से बचाए आंखों की रोशनी: अधिक समय तक बने रहने वाला डायबिटीज़ दूसरे