Small Tips/छोटी छोटी बाते-बाल का सफ़ेद होना
असमय बाल का सफ़ेद होना आहार या खानपान, विहार या वातावरण का प्रभाव, रहनसहन अर्थात हम दिन भर किस तरह से रहते हें मसलन खुले वातावरण में या ऑफिस या एक कमरे में ,या कितना शारीरिक अथवा मानसिक श्रम करते हें| बाहरी तेल, ओषधि,या कोई भी अन्य प्रयोग का कोई उल्लेखनीय लाभ नहीं होता, हाँ अलबत्ता नियमित योग/आसन आदि शारीरिक समर्थ को बढाने से अधिक आयु तक सफेदी से कुछ और समय तक बचा सकती हे पर आयु की परिपक्वता से बालों को सफेदी से बचाने का कोई उपाय नहीं हे| असमय सफेदी से बचने के लिए हमें उपरोक्त बातों पर द्यान देना ही होगा|
देखें अन्य पोस्ट - क्लिक लिंक -नीचे
सिर के जूं - रक्त पिपासु पिशाच आपके सर पर: -
बालों का झड़ना कैसे रोके? -
असमय सफेद होने वाले बालों का इलाज:-
========================================================================
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें