विरूद्ध आहार-विहार:अर्थ हे, एक साथ नहीं खाए खाद्य
|
दाल, मछली और मांस आदि के साथ खाना चाहिए ताकि विटामिन्स और खनिजो की पूर्ति भी होती रहे।
चावल के लाभ –
- चावल के मांड यानी पकाते वक्त बचा हुआ सफेद गाढा पानी बहुत काम का होता है। उसमें प्रोटीन, विटामिन्स व खनिज होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। इसलिए चावल को मांड सहित खाना चाहिए।
- कमजोर पेट वालों के लिए चावल का मांड बहुत फायदेमंद है। चावल का मांड खाने से खाना पचाने में आसानी होती है। चावल में दूध मिलाकर 20 मिनट तक ढंककर रख दीजिए, फिर उसके खाइए ज्यादा फायदा होगा।
- यदि डिनर में रोटी कम खाई जाए और चावल को प्रयेग ज्यादा किया जाए, तो यह हल्का भोजन आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा।
- तीन साल पुराना चावल काफी स्वादिष्ट व ओजवर्धक होता है। इसलिए पुराने चावल का ज्यादा प्रयोग करना चाहिए।
- अगर पेट की समस्या हो तो चावल की खिचडी का सेवन करना चाहिए।
- आतिसार और पेचिश पडने पर चावल खाना चाहिए। अतिसार में चावल को आंटे की लेई की तरह पकाकर उसमें गाय का दूध मिलाकर रोगी को सेवन कराएं, इससे अतिसार में फायदा होगा।
- चावल और मूंग के दाल की खिचडी खाने से दिमागी विकास होता है और शरीर शक्तिशाली होता है।
- अतिसार, पेचिश, या दस्त होने पर चावल का प्रयोग करना चाहिए। चावल को दही के साथ खाने से फायदा होता है।
- यदि भांग का नशा ज्यादा हो गया हो तो चावल धोकर निकाले पानी में खाने का सोडा दो चुटकी व शक्कर मिलाकर पिलाने से नशा उतर जाता है।
- अगर पेशाब में कोई समस्या हो तो चावल के धुले पानी में सोडा और शक्कर मिलाकर पीने से पेशाब की समस्या दूर हो जाती है। यही पेय मूत्र विकार में भी काम आता है।
- माइग्रेन या आधासीसी की समस्या हो तो रात को सोने से पहले चावल को शहद के साथ मिलाकर खाने से लाभ होता है। एक सप्ताह ऐसा करने से सरदर्द की समस्या समाप्त हो जाएगी।
- यदि महिलाएं गर्भ निरोधक प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो चावल धुले पानी में चावल के पौधे की जड़ पीसकर छान लें। इसमें शहद मिलाकर पिएं। यह हानिरहित सुरक्षित गर्भनिरोधक उपाय है।
- सफ़ेद चावल के पानी से चेहरे को धोने से रंग साफ़ होता हे ।
- लाल चावल मूत्र सम्बन्धी रोगों जलन आदि के लिए लाभ दायक हे।
पथरी या स्टोन के रोगियों एवं मधुमेह,( डायबिटीज) के रोगी को चावल नहीं खाना चाहिए।
चावल की के साथ दूध,घी,शक्कर,एवं शहद, खाने से इसके द्वारा होने वाली हानि को रोका जा सकता हे।
----------------------------------------------------
अलसी यानी फ्लैक्सीड- सेक्स समस्याओं का उपचार/ विरूद्ध आहार-विहार:अर्थ हे, एक साथ नहीं खाए खाद्य
रात्रि भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ?:/ हेल्थ बडाना चाहता हूँ?/ मधुमेह के मरीजों को खानपान: /तिल या तिल्ली "सिसेमम इंडिकाम":/मधुमेह रोगियों का खाना कैसा हो?/ कितनी फायदेमंद है पिंड खजूर/याद्दाश्त बढ़ाने के कुछ टिप्स / त्योहारों पर खाने से शरीर को होने वाले नुकसान / कमाल के केले / चीनी जैसी मिठास पर कैलोरी कम-लाभ और हानी: सुगर फ्री/ वजन घटाने वाले भारतीय व्यंजन:/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें