उत्तर --
आपने लिखा है, की सोनोग्राफी सहित जाँच भी करवा लीं हैं पर यह नहीं बताया की रिपोर्ट क्या है, जानकारी भेजें| उल्टी का कारण माँ का दूध भी हो सकता है आप माता के विषय में जाँच जानकारी भेजें |
क्या डिलीवरी नार्मल हुई है?
माँ का दूध ठीक है?
क्या माता को दूध नहीं उतरता?
या- क्या माँ के अतिरक्त भी दूध दिया जा रहा है?
माँ को अभी क्या दवा/लड्डू आदि चल रहे हें?
माता को कोई रोग तो नहीं?
बच्चे को कोई रोग तो नहीं? क्या वह नार्मल है?
अभी अगले उत्तर तक आप-
1- बच्चे को छोटी हरड पानी या दूध में चन्दन की तरह घिस कर पिलायें|
2- माता को दश्मुला रिष्ट दें|
3- यदि बाहरी दूध बच्चे को दिया जा रहा है तो केवल गाय का दें, दूध में थोडा पानी मिलाकर उबलते समय उसमें साबुत बायविडंग के बीज डाल कर 15 मिनिट पानी नष्ट होने तक गर्म करें फिर छान कर मलाई रहित कर ही दूध पिलाये|
4- उज्जैन आ सकें तो यहाँ आकर मुझे, अथवा वहीँ किसी अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लें|
उक्त चिकित्सा के परिणाम से भी अवगत कार्य|
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें|
आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल/ जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।