दिन में दो बार अधिक खाने से अच्छा है कि तीन या चार बार थो़ड़ा-थो़ड़ा कर खाएं।
चॉकलेट, चिप्स, पिज्जा, बर्गर, कोल्डड्रिंक आदि से परहेज करें।
सुबह की सैर व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।
धूम्रपान को त्याग दें।
नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं।
समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान ,एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें |.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें