Rescue from incurable disease

Rescue from incurable disease
लाइलाज बीमारी से मुक्ति उपाय है - आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा |

Dry Eye Syndrome (shushkashipak), Parishushskaksha netra and its management. (For Ayurvedic physicians.)

ड्राई आई (शुष्काक्षिपाक) परिशुष्कश नेत्र और आयुर्वेद चिकित्सा प्रबंधन:- आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए।
(DryEye Syndrome (shushkashipak), Parishushskaksha netra and its management.
आधुनिक चिकित्सकों के पास ड्राय आई की स्थाई चिकित्सा नहीं है, आयुर्वेद की इयह नेत्र बस्ती पद्धती से चिकित्सक अपने क्लिनिक पर आसानी से चिकित्सा करके अनेक रोगियों को लाभ दे सकता है, इस प्रकार की नेत्र बस्ती चश्मे का नंबर भी उतार, या काम कर सकती है-
 नेत्र या हमारी आंख हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्व पूर्ण अंग है, इसके बिना जीवन दूभर हो सकता है| आंख की स्वस्थता, सक्रियता (Activism) के लिए प्रकृति ने लगातार नम या आद्र (Moist) रखने के लिए आंसू (Tear) दिए हें| इन आंसुओं के बनना बंद होने या कम होने से कन्जेकट्टाइबा शुष्क हो जाता है, या आँखों में खुश्की या सूखापन आता है और दृष्टि क्षमता में कमी आने लगती है, और चुभन, और रेत गिरने या कोई बाहरी वस्तु होने जैसा अनुभव, जलन, विशेषकर पंखे या एयर कंडिशनर में रहने पर, टीवी देखने में, पड़ने में, अधिक गर्मी या धूप से, अधिक कष्ट होता है
    इसके अतिरिक्त ऑंखें खोलने में कष्ट, पलकों पर भारीपन, फोटोफोबिया (रौशनी सहन नहीं होना), मंद दर्द, लालिमा, एवं खुजली अदि होने, या भावनाएं होने पर भी आंसू न आना या कम आना
   सुश्रुत संहिता में इस रोग शुष्काक्षिपाक को सर्वोगत नेत्र रोग में शामिल किया है| इस स्थिति को कुछ लेखको ने अतिविशुष्क नेत्र, अस्रुश्राव रहिता, अस्निग्ध नेत्र, आदि नामों से भी लिखा है|
व्याधिनिदान Aetiology - नेत्रों में आंसू बनाने वाली ग्रन्थियों (लेक्रिमल ग्लेंड) सक्रियता की कमी से, जैसा की, sarcoidosis[1], शिजोग्रेन सिंड्रोम (sjogrene’s syndome[2]), lymphoma लसीकार्बुद , leukemia, amyloidosis ) , म्युकिन डिफिसिएंसी (vitamin A की कमी,), कन्जेक्ताइवल स्केरिंग, (जैसे ट्रेकोमा, स्टीवेंस जोनसन सिंड्रोम, pemphigoid पेम्फिगोइडकेमिकल बर्न, क्रोनिक कन्जेकटिवाटिस, एवं कुछ कारणों जेसे- मम्प्स, पलक झपकने में कमी, से भी होता है|
नेत्रों को नम या लुब्रिकेंट रखने का कार्य अश्रु की परत जिसे तर्पक कफ कहा जाता है, करती है| पेरिकोर्नियल अश्रु की परत तीन स्तर की होती है| बाहरी लिपिड लेयर, मध्य की एक्वस लेयर, और अन्दर की म्युसिन लेयरइनमें से प्रत्येक का अपना अपना कार्य होता है|
तर्पक कफ यहीं से निकलकर नेर्त्रो का तर्पण करता रहता है|
Signs चिन्ह- परीक्षा करने पर प्रत्यक्ष रूप से आंख की नत्रश्लेष्मकला (conjunctiva), और तोरणिका (fornix), में लालिमा (सुजन) पक्ष्म्वर्त्म गत शोथ (blepharitis) या flurescein जाँच में कोर्निया के निम्न भाग में कमी या चमक की अनुपस्थिति पता चलती है
शुष्काक्षिपाक Dry Eye तरल द्रव की कमी से उत्पन्न (Aques deficient), बाष्पीकरण (Evaporative), अश्रु की कमी से (Lacrimal deficiancy),  अश्रु ग्रंथि नलका में अवरोध से, (Lacrimal gland duct obstruction), या उनके  उलट कर बंद होने से (Reflex block) , किसी ओषधि के प्रभाव से हो सकता है|
स्वाभाविक रूप से (Intrrinsic), तैलीय द्रव्य या तर्पक कफ के कम निकलने से (Meibomian oil deficiency), पलक सम्बन्धित विकार जैसे  पलक का कम झपकना, ओषधि प्रभाव से हो सकता है|
बाह्य रूप से (Extrensic), विटामिन ए की कमी, दवाओं में मिलाने वाले प्रिजर्वेटिव से और कोंटेक्ट लेंस के प्रयोग से, नेत्र सतह  पर होने वाले रोग या एलर्जी,जैसे शुक्लिगत (नेत्र सतह या कोर्निया) भी शुष्क नेत्र का कारण हो सकती है| 

चिकित्सा व्यवस्था (मेनेजमेंट)
  शुष्काक्षिपाक - इस रोग में चिकित्सा का उदेश्य तर्पक कफ की क्षमता को पुनर्जीवित करना, जिससे आँखों को आवश्यक नमी (लुब्रिकेंट) मिलता रहे, होता है| रोग का सही कारण जानने से रोग की चिकित्सा के बाद पुन: होना रोका जा सकता है|  
उपचार- दोषों को सम कर पाचन क्रिया और चपापचय (मेटाबोलोज्म) को ठीक करें, पित्त स्थान गत (नेत्र गत), वात दोष का शोधन करना चाहिए|
इसके लिए पंचकर्म, बाह्य एवं अंत: ओषधि प्रयोग, देनिक क्रिया, भोजन, और जीवन चर्या (लाइफ स्टाइल) में परिवर्तन करना चाहिए| 
पंचकर्म कारण अनुसार, जैसे यदि मेटाबोलोज्म या क्रोनिक कंडीशन के कारण है तो विरेचन के पश्चात् नस्य देना चाहिए|
यदि मेटाबोलोक कारण न होकर अतिवाद से है तो नस्य नहीं दते| 
बाह्य चिकित्सा – अश्योच्योतन (ashtothana), सेक, अंजन, नेत्र तर्पण, नेत्र अभ्यंग, पाद अभ्यंग, शिरोधारा, शिरोबस्ती, शिरोपिचु प्रक्रिया प्रयोग की जा सकती है|
कुछ क्रियाएं जैसे योग विशेष, आसन, प्राणायाम, नेत्रों का व्यायाम रोग नाश के लिए लाभकारी होता है|
भोजन गर्म जल का सेवन बढाएं,और एसा खाना दें जो पाचन बडाये, हरी सब्जियों का सेवन अधिक होना आवश्यक है|
जीवन चर्या- कार्य करते समय आँखों दिशा में परिवर्तन, आँखों पर दवाव् कम करें, प्रत्येक 10 मिनिट बाद पलक झपकाए एक टक रहने से बचें,  A/C ह्युमेडीफायर, रूम हीटर से बचें,
ओषधि चिकित्सा
इस लक्ष्य को पाने के लिए कई आयुर्वेद आचार्यों ने विभिन्न चिकित्सकीय प्रक्रिया बताई हैं, जैसे, क्रिया कल्प, मुख से स्नेह द्रव्य युक्त ओषधि पान, एवं नस्यकर्म|
  परीक्षणों में देखा गया की इनमे अधिकतम चार माह चिकित्सा के बाद भी, सफलता का प्रतिशत 10% से 30% तक रोगी, की आयु, सेक्स, अनुसार ही सफलता मिलती है|
एक परिक्षण में वात प्रकृति के 55%, पित्त के 30%, और कफ के 15% रोगी थे, व्यावसायिक दृष्टि से चिकित्सा करने वाले अधिकारी वर्ग के 65% गृहणी % और वर्कर्स 15 % मिले थे|
नेत्र तर्पण-
इस चिकित्सा में सहन योग्य ओषधि निर्मित तेल, और घी, की नेत्र वस्ति जिसे तर्पण कहा जाता है दिए जाने का विधान है| इसके अंतर्गत परिशुश्क नेत्र रोग, और अश्रुश्राव रहित की चिकित्सा की जाती है| इसके लिए चरकोक्त जीवनीय गण की ओषधियों से निर्मित घृत या तेल का प्रयोग होता है|
रोगी को पांच दिन तक तर्पण किया जाता है, इसे प्रत्येक पन्द्रह दिन पश्चात् चार माह तक दोहराया जाता है|
इसके साथ ही मुख से वही ओषधि (तेल या घृत) 5 -5 ग्राम  की मात्रा दिन में दो बार दिया जाता है|
तर्पण विधि (विडिओ देखें) 
स्टेप 1- पूर्व कर्म -तिल तेल को नेत्र गोलक के आसपास हल्के से मालिश करते हुए लगाये|
     2- नेत्र गोलको के चारों और एक घेरे के रूप में मुंग दाल के आटे को गुनगुने पानी से गूँथ कर कुछ देर के लिए रख दें, फिर इससे नेत्र के चारों और एक परकोटा बना दें इसके निचले भाग को चेहरे के त्वचा अच्छी तरह से चिपका दें, ताकि तेल अदि बाहर न निकले| [3]
     3- प्रधान कर्म- लगभग 20 एम् एल ओषधि युक्त घी सहन योग्य सीमा तक गुनगुना कर पाहिले एक दो बूंद रुई की सहायता से नेत्र के आसपास टपकाते हुए डालें, धेरे धीरे रोगी की स्तिथि और स्वीकार्यता के अनुसार इसीप्रकार से डालते जाये|
     4- 15 मिनिट पश्चात् रुई की सहायता से थोडा थोडा सोखते हुए पूरा घृत निकाल लें|
     5- आटे के परकोटे को हटा दें, रुई की सहायता से स्थान को साफ कर दें|
     6- पश्चात् कर्म- नेत्रों के चारों 3 इंच दूर तक उसी घृत से हल्के हाथ से अंगुली से सहलाते हुए ऊपर से नीचे एक दिशा 5 से 10 मिनिट में मालिश करें|
परिणाम-
अध्ययन में परिणाम नेत्रों की शुष्कता में 85% को पूर्ण आराम 15 % को आंशिक लाभ मिला|
इसमें अतिरिक्त दारू हरिद्रा और हरिद्रा की भावनाए भी त्रिफला घृत निर्माण में दी गईं तो परिणाम निम्न रहे, ये त्रिफला घृत की तुलना में अधिक धनात्मक थे| 20 रोगियों पर परिक्षण किया, तीन से सात रोगियों को कुछ लक्षणों में कोई लाभ नहीं कुछ में आंशिक लाभ हुआ| लगभग 16 रोगियों परिणाम निम्न रहा|
  
लक्षण
लाभ का प्रतिशत
कोई लाभ नहीं
नेत्रों की शुष्कता
85%
15%
पक्ष्म वर्त गत शोथ (ब्लिफेराइटिस)
70%
30%
खुजली या खिचाव (स्क्रेची) अनुभव
85%
15%
नेत्रों में वेदना
60%
40%
फोटोफोबिया (प्रकाश सहन न होना)
80%
20%
नेत्र खोलने में कष्ट
65%
35%
लालिमा (रेडनेस)
80%
20%



[1]  a chronic disease of unknown cause characterized by the enlargement of lymph nodes in many parts of the body and the widespread appearance of granulomas derived from the reticuloendothelial system.
[2] Sjogren's Syndrome –– [एक आटो इम्यून रोग जिसमें लिम्पोसाइट्स ही लार सलाईबा और अश्रु ग्रंथि को नष्ट करता है|]  
[3]  आजकल नेत्र बस्ती के लिए चश्मे भी आते हें जिन्हें आंख पर लगा कर नेत्र बस्ती दी जा सकती है| 

समस्त चिकित्सकीय सलाह रोग निदान एवं चिकित्सा की जानकारी ज्ञान(शिक्षण) उद्देश्य से हे| प्राधिकृत चिकित्सक से संपर्क के बाद ही प्रयोग में लें| आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल/ जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें। इसका प्रकाशन जन हित में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आज की बात (29) आनुवंशिक(autosomal) रोग (10) आपके प्रश्नो पर हमारे उत्तर (61) कान के रोग (1) खान-पान (69) ज्वर सर्दी जुकाम खांसी (22) डायबीटीज (17) दन्त रोग (8) पाइल्स- बवासीर या अर्श (4) बच्चौ के रोग (5) मोटापा (24) विविध रोग (52) विशेष लेख (107) समाचार (4) सेक्स समस्या (11) सौंदर्य (19) स्त्रियॉं के रोग (6) स्वयं बनाये (14) हृदय रोग (4) Anal diseases गुदरोग (2) Asthma/अस्‍थमा या श्वाश रोग (4) Basti - the Panchakarma (8) Be careful [सावधान]. (19) Cancer (4) Common Problems (6) COVID 19 (1) Diabetes मधुमेह (4) Exclusive Articles (विशेष लेख) (22) Experiment and results (6) Eye (7) Fitness (9) Gastric/उदर के रोग (27) Herbal medicinal plants/जडीबुटी (32) Infectious diseaseसंक्रामक रोग (13) Infertility बांझपन/नपुंसकता (11) Know About (11) Mental illness (2) MIT (1) Obesity (4) Panch Karm आयुर्वेद पंचकर्म (61) Publication (3) Q & A (10) Season Conception/ऋतु -चर्या (20) Sex problems (1) skin/त्वचा (26) Small Tips/छोटी छोटी बाते (71) Urinary-Diseas/मूत्र रोग (12) Vat-Rog-अर्थराइटिस आदि (24) video's (2) Vitamins विटामिन्स (1)

चिकित्सा सेवा अथवा व्यवसाय?

स्वास्थ है हमारा अधिकार १

हमारा लक्ष्य सामान्य जन से लेकर प्रत्येक विशिष्ट जन को समग्र स्वस्थ्य का लाभ पहुँचाना है| पंचकर्म सहित आयुर्वेद चिकित्सा, स्वास्थय हेतु लाभकारी लेख, इच्छित को स्वास्थ्य प्रशिक्षण, और स्वास्थ्य विषयक जन जागरण करना है| आयुर्वेदिक चिकित्सा – यह आयुर्वेद विज्ञानं के रूप में विश्व की पुरातन चिकित्सा पद्ध्ति है, जो ‘समग्र शरीर’ (अर्थात शरीर, मन और आत्मा) को स्वस्थ्य करती है|

निशुल्क परामर्श

जीवन के चार चरणौ में (आश्रम) में वान-प्रस्थ,ओर सन्यास अंतिम चरण माना गया है, तीसरे चरण की आयु में पहुंचकर वर्तमान परिस्थिती में वान-प्रस्थ का अर्थ वन-गमन न मान कर अपने अभी तक के सम्पुर्ण अनुभवोंं का लाभ अन्य चिकित्सकौं,ओर समाज के अन्य वर्ग को प्रदान करना मान कर, अपने निवास एमआइजी 4/1 प्रगति नगर उज्जैन मप्र पर धर्मार्थ चिकित्सा सेवा प्रारंंभ कर दी गई है। कोई भी रोगी प्रतिदिन सोमवार से शनी वार तक प्रात: 9 से 12 एवंं दोपहर 2 से 6 बजे तक न्युनतम 10/- रु प्रतिदिन टोकन शुल्क (निर्धनों को निशुल्क आवश्यक निशुल्क ओषधि हेतु राशी) का सह्योग कर चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेगा। हमारे द्वारा लिखित ऑषधियांं सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर से क्रय की जा सकेंगी। पंचकर्म आदि आवश्यक प्रक्रिया जो अधिकतम 10% रोगियोंं को आवश्यक होगी वह न्युनतम शुल्क पर उपलब्ध की जा सकेगी। क्रपया चिकित्सा परामर्श के लिये फोन पर आग्रह न करेंं। ।

चिकित्सक सहयोगी बने:
- हमारे यहाँ देश भर से रोगी चिकित्सा परामर्श हेतु आते हैं,या परामर्श करते हें, सभी का उज्जैन आना अक्सर धन, समय आदि कारणों से संभव नहीं हो पाता, एसी स्थिति में आप हमारे सहयोगी बन सकते हें| यदि आप पंजीकृत आयुर्वेद स्नातक (न्यूनतम) हें! आप पंचकर्म चिकित्सा में रूचि रखते हैं, ओर प्रारम्भ करना चाह्ते हैं या सीखना चाह्ते हैं, तो सम्पर्क करेंं। आप पंचकर्म केंद्र अथवा पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे अर्श- क्षार सूत्र, रक्त मोक्षण, अग्निकर्म, वमन, विरेचन, बस्ती, या शिरोधारा जैसे विशिष्ट स्नेहनादी माध्यम से चिकित्सा कार्य करते हें, तो आप संपर्क कर सकते हें| सम्पर्क समय- 02 PM to 5 PM, Monday to Saturday- 9425379102/ mail- healthforalldrvyas@gmail.com केवल एलोपेथिक चिकित्सा कार्य करने वाले चिकित्सक सम्पर्क न करें|

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

स्वास्थ /रोग विषयक प्रश्न यहाँ दर्ज कर सकते हें|

Accor

टाइटल

‘head’
.
matter
"
"head-
matter .
"
"हडिंग|
matter "